अगर हम कहें कि दुनिया में एक ऐसा भी होटल है जिसकी रेटिंग 10 स्टार में की जाती है? अगर आपको भरोसा नहीं है तो जान लीजिए. अल अरब बुर्ज खलीफा एक ऐसा होटल है जिसे उसकी लग्जरी सुविधाओं के लिए 10 स्टार मिले हुए हैं.
Trending Photos
AL Arab Burj: जब हम कहीं ट्रिप पर निकलते हैं तो रहने के लिए होटल बुक करते हैं. होटल की बुकिंग के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाता है कि वो 3 स्टार है या 5 स्टार! यह स्टार बताते हैं कि आपका होटल कितनी सुविधाओं से लैस है. किसी होटल की रेटिंग में जितने ज्यादा स्टार होंगे. वह होटल सुविधाओं के मामले में उतना ही ज्यादा लग्जरी होगा. अगर हम कहें कि दुनिया में एक ऐसा भी होटल है जिसकी रेटिंग 10 स्टार में की जाती है? अगर आपको भरोसा नहीं है तो जान लीजिए. एक ऐसा भी होटल है जिसे उसकी लग्जरी और सुविधाओं के लिए 10 स्टार मिले हुए हैं. यहां का हर एक कमरा किसी महल की याद दिलाता है.
कौन है वो होटल?
यह होटल कोई और नहीं बल्कि अल अरब बुर्ज खलीफा है जिसे 10 स्टार की रेटिंग मिली हुई है. दुबई में मौजूद यह होटल 321 मीटर ऊंचा है. अगर आप यहां रुकने की सोच रहे हैं तो पहले एक बार किराए पर नजर मार लीजिए. आप सुनकर चौंक जाएंगे लेकिन यहां का किराया करीबन 1.66 लाख रुपए से शुरू होता है. साल 1999 में इस होटल को बनाया गया जो देखने में किसी नाव के पाल की तरह दिखाई देता है. इस होटल की एक और दिलचस्प बात ये है कि इसे मैन-मैड आइलैंड पर बनाया गया है.
सुविधाएं क्या-क्या हैं?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस विशालकाय होटल को बनाने में 1 अरब डॉलर की कीमत लगी है. यहां के सारे कमरे सुइट ही मिलेंगे. इस होटल में वॉटर पार्क, हॉट बाथ, फ्री पार्किंग, पूल और बार भी मौजूद है. यहां के कमरे को किसी महल की तरह सजाया गया है. इसके छत पर हैलीपैड भी बनाया गया है. यहां आपको गोल्डेन नक्काशी देखने को मिलेगी. यहां जमीन पर भारतीय शैली की डिजाइन दिखाई देगी, वहीं पर्दे भी ऑटोमेटिक हैं. रूम को पूरी तरह से यूनिक लुक देने की कोशिश की गई है जो पर्यटकों को खूब लुभाए.