हाथी पर मगरमच्छ ने चुपके से किया अटैक, भयंकर लड़ाई का Video वायरल; देखें आखिर में कौन जीता
Advertisement
trendingNow11686605

हाथी पर मगरमच्छ ने चुपके से किया अटैक, भयंकर लड़ाई का Video वायरल; देखें आखिर में कौन जीता

Crocodile Elephant Video: हम एक मादा हाथी का एक विशाल मगरमच्छ पर हमला करने और अपने बच्चे की रक्षा करने का वीडियो लेकर आए हैं. इसमें आप दोनों के बीच हुई भयंकर लड़ाई का वीडियो देख सकते हैं.

 

हाथी पर मगरमच्छ ने चुपके से किया अटैक, भयंकर लड़ाई का Video वायरल; देखें आखिर में कौन जीता

Elephant Crocodile Fight Video: माताएं बहादुर होती हैं और अपनी संतान को बचाने के लिए किसी भी खतरे का सामना कर सकती हैं. चाहे जंगली जानवर हों या सभ्य मनुष्य, सभी माताएं अपने बच्चे पर आने वाले किसी खतरे को भांपते ही उग्र हो जाती हैं. हालांकि जानवरों का व्यवहार अप्रत्याशित होता है, लेकिन जब उनकी संतान पर किसी खतरे की बात आती है, तो वे खतरे का सामना करने से पहले दूसरी बार बिल्कुल भी नहीं सोचते. यहां हम एक मादा हाथी का एक विशाल मगरमच्छ पर हमला करने और अपने बच्चे की रक्षा करने का वीडियो लेकर आए हैं. इसमें आप दोनों के बीच हुई भयंकर लड़ाई का वीडियो देख सकते हैं.

हाथी के सामने मगरमच्छ ने कर दिया सरेंडर

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ा हाथी अपने छोटे बच्चे के साथ तालाब से पानी पी रहा है. अपनी सूंड़ का यूज करके मादा हाथी अपने बच्चे को नहलाने की कोशिश कर रहा होता है. हालांकि, उन्हें यह नहीं पता होता कि तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ है, जो डूबकर शिकार करने की तलाश में था. अचानक मगरमच्छ आगे बढ़ता है और वह हाथी पर छलांग लगाता है. इस पर मादा हाथी ने उसे भांप लिया और फिर तुरंत ही हमला कर दिया. खतरे की परवाह किए बिना मादा हाथी लगातार मगरमच्छ पर अपना पैर रखता रहा, जबकि इस डर से हाथी का बच्चा अपनी मां के करीब ही रहता है.

 

 

वीडियो देखकर यूजर्स के उड़ गए होश

मगरमच्छ पर हमला करते हुए हाथी चिंघाड़ता रहता है. कुछ ही सेकेंड बाद विशाल मगरमच्छ तालाब से बाहर निकलता है और अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग जाता है. भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो को यूजर्स द्वारा 31 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हाथी अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यह दिमाग को हिला देने वाला है. यहां एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को सरेंडर करना पड़ा."

जरूर पढ़ें-

इस रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्री खा जाते हैं गच्चा, जाना होता है कहीं-पहुंच जाते हैं कहीं और
लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं होता, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

 

Trending news