पहले रचाई शादी फिर आई ससुराल और सुबह चाय में नशा मिलाकर बहू ने कर दिया ये अनोखा काम
परिवार के मुखिया रोहताश का कहना है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत दी जाएगी.
Trending Photos
)
भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के कैलिंगा गांव में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने उनलोगों को चाय के साथ नशीला पदार्थ पिला कर उन्हें बेहोश कर दिया और घर से तकरीबन 25 हजार रूपये लेकर भाग गई. चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे कैलिंगा गांव निवासी तथा अवकाश प्राप्त सूबेदार रोहताश ने बताया, ‘‘बड़े बेटे कुलदीप की पत्नी सपना ने सुबह चाय बनाई. उसने यह चाय मुझे (ससुर), मेरी पत्नी (सास), बेटे रणबीर (देवर) व अपनी पांच साल की बेटी को दी. चाय पीते ही अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई और सभी बेहोश हो गए.’’