पहले रचाई शादी फिर आई ससुराल और सुबह चाय में नशा मिलाकर बहू ने कर दिया ये अनोखा काम
topStories1hindi485068

पहले रचाई शादी फिर आई ससुराल और सुबह चाय में नशा मिलाकर बहू ने कर दिया ये अनोखा काम

 परिवार के मुखिया रोहताश का कहना है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत दी जाएगी.  

पहले रचाई शादी फिर आई ससुराल और सुबह चाय में नशा मिलाकर बहू ने कर दिया ये अनोखा काम

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले के कैलिंगा गांव में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने उनलोगों को चाय के साथ नशीला पदार्थ पिला कर उन्हें बेहोश कर दिया और घर से तकरीबन 25 हजार रूपये लेकर भाग गई. चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे कैलिंगा गांव निवासी तथा अवकाश प्राप्त सूबेदार रोहताश ने बताया, ‘‘बड़े बेटे कुलदीप की पत्नी सपना ने सुबह चाय बनाई. उसने यह चाय मुझे (ससुर), मेरी पत्नी (सास), बेटे रणबीर (देवर) व अपनी पांच साल की बेटी को दी. चाय पीते ही अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई और सभी बेहोश हो गए.’’


लाइव टीवी

Trending news