Trending Photos
Desi Jugaadu Video: आपने सड़क पर लोगों को बिना हेलमेट की ड्राइविंग करते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन कुछ तो ऐसे होते हैं जो सड़क पर बाइक स्टंट करते हैं. उन्हें इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं होता कि अगर वह स्टंट करते वक्त गिर भी जाएं तो कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, भारत में लोग अपने जुगाड़ के लिए काफी माहिर हैं, कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल जाए इसके चक्कर में अपनी जान भी झोंक देते हैं. आपने बाइक पर ट्रिपलिंग या चार लोगों को बैठाकर ड्राइविंग करते हुए देखा होगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी छोटी-सी गाड़ी पर ढेर सारा सामान लेकर जाते हैं.
स्कूटी पर भयंकर तरीके से बैठकर चलाई गाड़ी
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स स्कूटी पर बैठकर सड़क पर जा रहा होता है. हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि वह शख्स अपनी सीट पर नहीं बैठा होता. उसने अपनी स्कूटी पर इतना ढेर सारा सामान रखा होता है कि उसके बैठने के लिए भी जगह नहीं होती. इतना ही नहीं, वह शख्स सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी भी चला रहा होता है. उसने बड़ी मुश्किल से स्कूटी का हैंडल पकड़ रखा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि वह स्कूटी पर सबसे पीछे लटका होता है और उसने आगे ढेर सारा सामान बांधा होता है.
There is a possibility to retrieve the data from the Mobile, even if it's damaged.
But not life...
So our appeal to people avoid putting their life's at risk and others too.#FollowTrafficRules #RoadSafety @HYDTP @CYBTRAFFIC @Rachakonda_tfc @hydcitypolice @cyberabadpolice https://t.co/Z6cipHFfDr— Telangana State Police (@TelanganaCOPs) June 21, 2022
वीडियो देखने के बाद लोगों की थम गई सांसें
स्कूटी की सीट पर सामान बांधने के अलावा उसने आगे भी दुकान के सामानों को बांध रखा है. हालांकि, स्कूटी चलाते वक्त वह बिल्कुल भी भयभीत नहीं दिखाई दिया. जब वह गाड़ी चला रहा होता है तो उसके आस-पास यह देखकर बेहद डर गए कि ऐसे कोई कैसे कर सकता है. भयंकर ड्राइविंग को देखकर लोग हैरान रह गए. ट्विटर पर इस वीडियो को @TelanganaCOPs ने इसी साल जून में शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मोबाइल क्षतिग्रस्त होने पर भी डेटा को फिर से रिकवर करने की संभावना है, लेकिन जिंदगी नहीं. इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बचें.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं