अरे-अरे आपके सोचने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि मार्केट में ऐसा छाता आ गया है, जो आपके ऊपर हमेशा रहेगा. आप चाहे बारिश में चल रहे हों, बाइक चला रहे हों या फिर रनिंग कर रहे हों.
Trending Photos
नई दिल्ली : बारिश हो या फिर तेज धूप हम लोग अक्सर छाता लेकर चलते हैं ताकि हम हाथों में उसको आराम से पकड़ें और छाता बारिश का पीना और धूप की तेज लपटें हमारे ऊपर न आने दें. छाता जितना फायदेमंद है, उतना ही उसको हाथों में कैरी करना परेशानी भरा है. कैसा हो? आप चल रहे है और आपके सिर के ऊपर अपने आप छाता उड़ रहा हो. आपको पकड़ने की भी जरूरत नहीं.
VIDEO: बेजोड़ है यह सेल्समैन, देखिए कैसे नेता-चुनावों का विश्लेषण करते हुए बेचता है सामान
अरे-अरे आपके सोचने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि मार्केट में ऐसा छाता आ गया है, जो आपके ऊपर हमेशा रहेगा. आप चाहे बारिश में चल रहे हों, बाइक चला रहे हों या फिर रनिंग कर रहे हों. यह छाता हर वक्त आपके सिर पर उड़ेगा. यकीन नहीं होता तो देखिए ये VIDEO...
We focus our attention on cutting edge autonomous cars & vehicles but as the monsoon approaches, I’m more excited by the prospect of autonomous umbrellas! pic.twitter.com/RPrtPncPuU
— anand mahindra (@anandmahindra) May 28, 2019
VIDEO : डिप्लोमा मिलने की इतनी खुशी की लाइन में स्टंट करने लगा छात्र, और...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह जादुई छाता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग जादुई छाते के इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर यह छाता जल्द ही मार्केट में आ जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.
एक शख्स ने छाते की तारीफ करते हुए लिखा कि ये मुझको दे दो
Popatlal right now pic.twitter.com/DNVs3L5Yb8
— Nikunj Maskara (@nike_maskara) May 28, 2019
वहीं, दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने छाते को लेकर कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी.
Hehe.. True..
Plus the dronebrella won't be effective if it rises too far high from the user's head anyway.
It's good for photo-ops. That's it.
— Karthik Kumar (@darklordkk) May 28, 2019
छाता में लगा है ड्रोन
बता दें कि यह एक ऐसा छाता है जिसमें ड्रोन लगा हुआ है. जिसको मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है. हालांकि यह छाता अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा.