Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ लड़कियां अपने जिम टाइम (Gym Video) को लेकर बहुत सीरियस होती हैं. उन्हें अपने फिटनेस रूटीन (Fitness Routine) के साथ जरा भी समझौता करना पसंद नहीं होता है. ऐसी ही एक फिटनेस फ्रीक लड़की ऐशले (Ashley) टिकटॉक (Tiktok Video) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने एक्सरसाइज वीडियो (Exercise Video) शेयर करती रहती है. हाल ही में अपलोड किए गए एक वीडियो (Viral Video) में ऐशले वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) करते हुए फिसल गई थी.
कई बार एक्सरसाइज (Exercise) करते हुए ध्यान इधर-उधर भटक जाने पर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐशले नाम की 22 साल की लड़की का अकाउंट है. इस लड़की ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो (Funny Video) शेयर किया था. उस वीडियो में ऐशले वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) करते हुए यानी वजन उठाते हुए अचानक फिसल गई थी.
ऐशले के नीचे गिरते ही एक शख्स उसकी मदद करने के लिए उसके पास आ गया. उसने ऐशले को उठने के लिए अपना सपोर्ट दिया. आमतौर पर किसी से हेल्प मिलने पर लोग थैंक यू कहकर अपना शुक्रिया अदा कर देते हैं. लेकिन ऐशले के साथ कुछ और ही हो गया. उसे शख्स को थैंक यू कहना तो याद नहीं रहा, उल्टा यह कह गई कि उसे गिरकर काफी शर्म महसूस हो रही है.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने सोते हुए भी किया पति को परेशान, उसकी एक हरकत ने तोड़ दी गहरी नींद
इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किए गए इस वीडियो (Viral Video) को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ज्यादातर लोग कमेंट सेक्शन में मदद करने वाले शख्स के बारे में पूछ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐशले ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह उस शख्स के साथ डेट पर गई थी.