Funny Video: लड़की ने शादी से पहले किया इतना Struggle, वीडियो देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1928222

Funny Video: लड़की ने शादी से पहले किया इतना Struggle, वीडियो देखकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर एक शादी (Wedding Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में दुल्हन अपने प्री वेडिंग स्ट्रगल (Pre Wedding Struggle) के बारे में बता रही है. वजन कम करने के लिए (Weight Loss) उसने कई दिनों से अपने खान-पान पर कंट्रोल (Dieting) किया हुआ है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: यह तो सभी जानते हैं कि शादी-ब्याह (Wedding) बच्चों का खेल नहीं है और इसकी हर रस्म (Wedding Tradition) के लिए काफी पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. कुछ दुल्हनें (Indian Bride) शादी से पहले डाइटिंग (Dieting) करना शुरू कर देती हैं और देखा जाए तो अपनी पसंदीदा चीजों से दूरी बना पाना कोई आसान काम नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी (Wedding Video) का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे (Funny Video).

  1. दुल्हन ने पार्लर में बताई अपनी अजब-गजब डिमांड
  2. शादी के बाद करना चाहती है ऐसा काम
  3. डाइटिंग से हो चुकी है परेशान

लड़की ने बयां किया अपना स्ट्रगल

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शॉर्ट वीडियो (Short Video) यानी रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इंस्टाग्राम पर Witty Wedding नामक अकाउंट ने एक दुल्हन का मजेदार वीडियो (Bride Funny Video) शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आपको दुल्हन का प्री वेडिंग स्ट्रगल (Pre Wedding Struggle) समझ में आ जाएगा. दरअसल, शादी से पहले अपना वजन कम (Weight Loss) करने के लिए लड़की ने डाइटिंग (Dieting) शुरू कर दी थी. इस वजह से वह काफी समय से अपना पसंदीदा खाना नहीं खा पाई थी.

शादी होते ही करेगी ये काम

इस वीडियो (Wedding Video) को देखकर पता चल रहा है कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlor) में अपना मेकअप (Bridal Makeup) करवा रही है. वह आगे बताती है कि उसने रस्मों की वजह से एक दिन पहले से ठीक तरीके से खाना नहीं खाया है. सिर्फ यही नहीं, शादी वाले दिन तो उसने नाश्ता क्या, सुबह से चाय तक नहीं पी थी. ऐसे में उसने पहले ही डिसाइड कर लिया है कि शादी होते ही वह सबसे पहले खाना खाएगी.

यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद सूजे हुए होंठ का उड़ा मजाक, इस शख्स ने यूं उतारी नकल- देखें Video

हजारों लोगों को पसंद आई दुल्हन की डिमांड

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में नजर आ रही दुल्हन का नाम उपासना है और वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. उन्हें दुल्हन की मासूम डिमांड काफी अच्छी लग रही है.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news