Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) खूब पसंद किए जाते हैं. भारतीय शादियों में हंसी-खुशी के इतने पल आते हैं, जिन्हें सहेज कर पूरी फिल्म बनाई जा सकती है. हाल ही में शादी का एक वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इस वीडियो (Funny Video) में दूल्हे का हाल देखने लायक है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शादी का एक मजेदार वीडियो (Wedding Funny Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. मंडप में शूट किया गया यह वीडियो गजब है. इस वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा-दुल्हन मंडप के नीचे बैठे हुए हैं. पंडित जी दोनों की शादी की रस्में संपन्न करा रहे हैं. मंडप में दूल्हा-दुल्हन और पंडित जी के अलावा साड़ी पहने हुए एक लड़की बैठी हुई है, जो दूल्हे को अजीब से इशारे कर रही है.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में लड़की दूल्हे को मंडप से भागने का इशारा कर रही है. लेकिन दूल्हा उसे मना कर देता है. वीडियो (Funny Video) में इशारे देखकर लग रहा है कि जैसे दूल्हा कह रहा हो- अब जो हो गया, सो हो गया.. मैं नहीं भागूंगा. लड़की इशारे करके थक जाती है, फिर हार मान जाती है. लेकिन इस वीडियो (Groom Video) में दूल्हे के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.
यह भी पढ़ें- शादी के जोड़े में धुएं के छल्ले उड़ाने लगी दुल्हन, लोगों ने जमकर लगाई फटकार
वायरल हो रहे फनी वीडियो (Funny Video) को अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो (Viral Video) पर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. इनके कमेंट पढ़कर हंसी पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल है.