Trending Photos
नई दिल्ली: Funny Video- इंटरनेट (Internet) की दुनिया में कब, कौन वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. आज-कल लीक से हटकर कुछ भी करने वाले लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर पल भर में छा जाते हैं. कोई अपने अनोखे फैशन सेंस (Weird Fashion Sense) से दुनिया में पहचान बना लेता है तो कोई अजब-गजब हरकतों से. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सब्जीवाला गजब वायरल (Sabjiwala Viral Video) हो रहा है. आप भी देखिए ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video).
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक सब्जीवाले का वीडियो वायरल (Sabjiwala Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Trending Video) में बाजार में सब्जीवाले ने अपना ठेला सजाया हुआ है. वो अच्छा-भला खड़ा था लेकिन अचानक से बुरी तरह से चिल्लाने लगा. उसकी आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास से गुजर रहे लोग घबरा गए. सब्जीवाले की ये अदाएं हैरान कर देने वाली हैं.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को Gidda Company नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें सब्जी बेचने वाले को देखकर लग रहा है कि जैसे उसे करंट (Current) लग गया हो और वो उसी वजह से हिलकर रह गया हो. इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके कैप्शन में सब्जीवाले की एनर्जी की तारीफ की गई है.
यह भी पढ़ें- हाईवे पर हो सकती थी कार और ट्रक की भिड़ंत, एक सेकंड से बदला पूरा खेल
इस वीडियो के कमेंट में हर कोई हंसकर रिएक्ट कर रहा है (Funny Video). वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि 100 रुपये किलो में सब्जी ले लो वर्ना यह बंदा ऐसे ही सबको डराता रहेगा.