Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच सभी काफी चौकन्ने हैं. अगर आपने कभी कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया होगा तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि नाक में स्वैब (Swab) के जाते ही कितना अजीब लगता है. आज-कल हॉस्पिटल में कोई टेस्ट करवाने से लेकर कहीं ट्रैवल करते वक्त भी कोविड टेस्ट (Covid Test) अनिवार्य कर दिया गया है. कई चीजों की इजाजत नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मिलती है. देखिए सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा एक मजेदार वीडियो (Funny Video).
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल (Kid Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो किसी कोविड टेस्टिंग सेंटर (Covid Testing Centre) में बनाया गया है. इसमें एक हेल्थ प्रोफेशनल है, बच्चा है और उसके मां-बाप हैं. हेल्थ प्रोफेशनल जैसे ही बच्चे के पास आता है, बच्चा उसे लात मारना शुरू कर देता है. घबराकर शख्स पीछे हट जाता है और दूर से ही सैंपल लेने की कोशिश करने लग जाता है.
Children in #ThirdWave
If #ThirdWave comes, we will have to prepare for these scenarios..@JournoAshutosh@ajitanjum @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/3QGLmQYaKx— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) August 31, 2021
यह सिलसिला कुछ देर तक चलता रहता है. मां-बाप बच्चे के हाथ पकड़ लेते हैं ताकि हेल्थ प्रोफेशनल आसानी से सैंपल ले सके. लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है और आखिरकार पास खड़ा एक शख्स अपने पैर से बच्चे के पैर रोकने लग जाता है. तब जाकर हेल्थ प्रोफेशनल बच्चे का सैंपल ले पाता है.
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि अगर थर्ड वेव (Corona Third Wave) आती है तो हमें इस तरह के हालात के लिए तैयार रहना होगा.