लड़की को लग गई ऐसी गंदी लत, गद्दे को खाने में आने लगा मजा! जानें क्या है वजह
topStories1hindi1555997

लड़की को लग गई ऐसी गंदी लत, गद्दे को खाने में आने लगा मजा! जानें क्या है वजह

Eating Mattresses: एक अजीबोगरीब शौक है जेनिफर नाम की एक महिला का. अमेरिका की रहने वाली जेनिफर को बिस्तर और कार की सीट खाने की अजीबोगरीब लत लग गई है.

 

लड़की को लग गई ऐसी गंदी लत, गद्दे को खाने में आने लगा मजा! जानें क्या है वजह

Strange Addiction to Consuming Mattresses: आज के समय में लोगों के लिए अजीबोगरीब शौक रखना कोई बड़ी बात नहीं है. कई लोग ऐसे हैं जो मिट्टी, शीशियां और गोंद जैसी चीजें खाना पसंद करते है. कुछ लोगों को तो कागज खाने की आदत होती है. हालांकि, यह शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं, लेकिन जिन्हें यह सब बेहद ही पसंद होता है तो वह किसी की नहीं सुनते. ये शौक आमतौर पर हानिरहित होते हैं और किसी के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं. हालांकि, परेशानी तब पैदा होती है जब ये शौक जुनूनी हो जाते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब शौक है जेनिफर नाम की एक महिला का. अमेरिका की रहने वाली जेनिफर को बिस्तर और कार की सीट खाने की अजीबोगरीब लत लग गई है.


लाइव टीवी

Trending news