Indian Railways: भारत की सबसे तेज ट्रेन की 10 खास बातें, जिसके बारे में जानना हर यात्री को जरूरी
Advertisement
trendingNow11374039

Indian Railways: भारत की सबसे तेज ट्रेन की 10 खास बातें, जिसके बारे में जानना हर यात्री को जरूरी

India fastest Train Vande Bharat: मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी ट्रेन है. 'मेक इन इंडिया' (Make In India) अभियान के तहत विकसित वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)  देश के हर वर्ग को जोड़ेगी.

 

Indian Railways: भारत की सबसे तेज ट्रेन की 10 खास बातें, जिसके बारे में जानना हर यात्री को जरूरी

Indian Railways Vande Bharat: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का उद्घाटन किया जो महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की राजधानियों के बीच चलेगी. मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी ट्रेन है. 'मेक इन इंडिया' (Make In India) अभियान के तहत विकसित वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)  देश के हर वर्ग को जोड़ेगी, क्योंकि सरकार की योजना कुल 75 ऐसी ट्रेनों की है, जिसकी पुष्टि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान पीएम मोदी ने की थी. वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति वाली एक हाई-स्पीड ट्रेन है, और यह केवल 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है.

 

 

Vande Bharat Train के बारे में 10 बड़ी बातें-

1. नई वंदे भारत ट्रेनें पहली दो वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में अधिक आरामदायक होंगी.

2. किसी अप्रिय घटना की स्थिति में ट्रेन के प्रत्येक कोच में चार आपातकालीन खिड़कियां हैं.

3. नई वंदे भारत ट्रेनों में ट्रेन की टक्कर से बचने के लिए एक स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम होगा.

4. नई वंदे भारत ट्रेनों में बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग कंट्रोल सिस्टम भी होगा.

5. यात्री सूचना और इंफोटेनमेंट सिस्टम में 24 इंच के बजाय 32 इंच का डिस्प्ले होगा जैसा कि पहले की ट्रेनों में देखा गया था.

6. जीएसएम/जीपीआरएस के माध्यम से कंट्रोल सेंटर/मेंटनेंस कर्मचारियों को एयर कंडीशनिंग, कम्युनिकेशन और फीडबैक की निगरानी के लिए ट्रेन में एक बेहतर कोच कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम भी होगा.

7. नई ट्रेन में चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे होंगे, जिनमें दो कोच के अंदर और रियरव्यू कैमरे होंगे.

8. ड्राइवर-गार्ड संचार में वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

9. कोचों की बिजली आपूर्ति विफल होने की स्थिति में, ट्रेन को चार एमर्जेंसी लाइट्स से लैस किया गया है.

10. फायर सेफ्टी लेवल को बढ़ाने के लिए ट्रेन सभी कोचों में एक एरोसोल अग्नि शमन प्रणाली से सुसज्जित है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news