Mafia Killer: लोगों को मारकर एसिड में गलाता था, 16 साल बाद एक होटल में खाना बनाते हुए पकड़ा गया!
topStories1hindi1558847

Mafia Killer: लोगों को मारकर एसिड में गलाता था, 16 साल बाद एक होटल में खाना बनाते हुए पकड़ा गया!

Edgardo Greco: यह माफिया किलर पिछले कई सालों से अपना नाम बदलकर एक होटल में काम कर रहा है. माफिया बॉस के नाम से फेमस इस हत्यारे का का असली नाम एडगार्डो ग्रीको है. एडगार्डो ग्रीको 63 साल का है और पिछले 16 सालों से वो पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था. इसके कारनामें सुनकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा.

Mafia Killer: लोगों को मारकर एसिड में गलाता था, 16 साल बाद एक होटल में खाना बनाते हुए पकड़ा गया!

Italian Mafia Killer Arrested: इंटरपोल की पुलिस ने एक ऐसे खूंखार और दुर्दांत अपराधी को पकड़ा है जो फ्रांस के एक होटल में पिज्जा बना रहा था. इस अपराधी को पकड़ने में काफी लंबे समय से पुलिस को सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा. यह अपराधी जब हत्या करता था तो लाशों को एसिड से पिघला देता था ताकि किसी को पता ना चले. इस अपराधी के कारनामों की सूची बहुत ही भयानक है जो अब सामने आ रही है.


लाइव टीवी

Trending news