Viral Dance: अब मार्केट में 'खटिया डांस' आ गया, देख लीजिए..अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!
topStories1hindi1552152

Viral Dance: अब मार्केट में 'खटिया डांस' आ गया, देख लीजिए..अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

Viral Video: वीडियो को देखकर लोग कंफ्यूज भी नजर आए कि यह कौन सा स्टेप फॉलो हो रहा है. जबकि डांस करने वाले लोग एकदम मजे में डांस करते दिख रहे हैं. इसमें एक शख्स खटिया के ऊपर बैठा हुआ है, जबकि तीन चार लोग उस खटिया के आजू-बाजू डांस करते हुए दिख रहे हैं.

Viral Dance: अब मार्केट में 'खटिया डांस' आ गया, देख लीजिए..अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप!

Khatiya Dance In Market: सोशल मीडिया पर अजब-गजब तरीके के डांस वायरल होते रहते हैं. कभी नागिन डांस तो कभी कोई और डांस सामने आ जाता है. लेकिन हाल ही में एक शख्स ने तो कमाल कर दिया. इसने मार्केट में एक नए डांस को इंट्रोड्यूस कर दिया. इस डांस को लोग खटिया डांस के नाम से पुकारने लगे. इस डांस में एक शख्स अपने दोस्तों के साथ गजब का डांस करता दिख रहा है.


लाइव टीवी

Trending news