King Cobra वाला जूता पहनकर सड़क पर निकला ये शख्स, बिजनेसमैन ने Video शेयर लिखी ये बात
Advertisement
trendingNow11581725

King Cobra वाला जूता पहनकर सड़क पर निकला ये शख्स, बिजनेसमैन ने Video शेयर लिखी ये बात

King Cobra Shoe: आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति किंग कोबरा (King Cobra) के आकार में एक जोड़ी जूते पहने हुए है, जिसमें सांप के सिर उभरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दो किंग कोबरा फन फैलाए हुए सामने आकर बैठ गया.

 

King Cobra वाला जूता पहनकर सड़क पर निकला ये शख्स, बिजनेसमैन ने Video शेयर लिखी ये बात

King Cobra Shoes: आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ट्विटर पर एक जानी-मानी शख्सियत हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने मजाकिया और इंस्पीरेशनल ट्वीट्स के लिए ट्विटर पर काफी लोकप्रियता हासिल की है, जो अक्सर वायरल हो जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अनोखा वीडियो शेयर किया, जिसमें किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) के आकार के एक जोड़ी जूते नजर आ रहे हैं. जूतों के अजीबोगरीब डिजाइन ने हर्ष गोयनका का ध्यान खींचा और उन्होंने इसे ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करने का फैसला किया.

King Cobra जैसा दिखने वाला जूता वायरल

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने फॉलोअर्स से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन देने के लिए अनुरोध किया. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक व्यक्ति किंग कोबरा (King Cobra) के आकार में एक जोड़ी जूते पहने हुए है, जिसमें सांप के सिर उभरे हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दो किंग कोबरा फन फैलाए हुए सामने आकर बैठ गया. जूतों का डिजाइन आम तौर पर दिखने वाली किसी भी चीज से बेहद अलग और यूनीक है. कुछ ही सेकेंड के वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिया है. हर्ष गोयनका के फॉलोअर्स ने उनके ट्वीट का जवाब मजेदार कैप्शन के साथ दिया.

 

 

बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने वीडियो किया शेयर

वीडियो देखने के बाद सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharada) ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने सिर्फ इतना लिखा, 'हिस्स्स्स शूज'. साथ ही यह भी लिखा कि जूते के मालिक को कैप्शन पर अपना फैसला करना चाहिए, क्योंकि वे "हिस्स्स्स शूज" (उनके जूते) हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस सोनी राजदान ने भी जूतों को "सांप" के रूप में बतलाया. ऐसे ही कई सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी. यह अजीबोगरीब सांप देखकर कई लोग हैरान हैं और सोच में पड़ गए कि आखिर ऐसे जूते कहां पर बनते हैं या फिर खरीदे जा सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news