King Cobra Video: गुपचुप तरीके से गांव में घुसा 13 फीट लंबा किंग कोबरा, घरवालों की कांप गई रूह
Advertisement
trendingNow11652131

King Cobra Video: गुपचुप तरीके से गांव में घुसा 13 फीट लंबा किंग कोबरा, घरवालों की कांप गई रूह

King Cobra: गांव में लोगों द्वारा 13 फुट लंबे कोबरा को देखने के बाद दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद बलराजू नाम का एक स्नैक कैचर तुरंत हरकत में आया और फिर उसे काबू पाने के लिए तुरंत ही निकल पड़ा. 

 

King Cobra Video: गुपचुप तरीके से गांव में घुसा 13 फीट लंबा किंग कोबरा, घरवालों की कांप गई रूह

King Cobra Viral Video: एक किंग कोबरा (King Cobra) को आंध्र प्रदेश के एक गांव में देखा गया, जिसको पकड़ने के बाद उसे कथित तौर पर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. श्रीकाकुलम के सोमपेट के पास तेलुगू भाषी राज्य के कांचीली इलाके में 13 फुट लंबे कोबरा को देखने के बाद दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद बलराजू नाम का एक स्नैक कैचर तुरंत हरकत में आया और फिर उसे काबू पाने के लिए तुरंत ही निकल पड़ा. जल्द से जल्द मौके पर पहुंचा और फिर उस पर काबू पा लिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ मजदूर जो खेत के काम के लिए जा रहे थे, उन्होंने किंग कोबरा को देखा और फिर बलराजू की मदद से उसे पकड़ लिया.

13 फीट लंबे किंग कोबरा को स्नैक कैचर ने पकड़ा

आंध्र प्रदेश की सड़कों पर किंग कोबरा ही नहीं बाकि अन्य सांप भी निकलते रहते हैं. सोशल मीडिया पर किंग कोबरा सांप के पकड़ जाने का एक वीडियो भी सामने आया है. इसे आशीष नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया था, जिसने लिखा, "पूर्वी घाट का किंग... दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप होने के बावजूद, किंग कोबरा स्वभाव से डरपोक है और अगर उसका सामना इंसानों से होता है तो वह पहले बचना पसंद करता है. किंग कोबरा को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची II के तहत रखा गया है." इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं.

 

 

इस गांव में अक्सर दिखाई देते हैं खतरनाक सांप

तेलुगू समयम की रिपोर्ट के अनुसार, अनाकापल्ली जिले के देवारापल्ली गांव में हाल ही में तीन किंग कोबरा देखे गए थे, जब कुछ स्थानीय युवक उस रास्ते से गए थे, साथ ही कहा कि आवश्यक कार्रवाई के लिए वन अधिकारियों के ध्यान में लाया गया था. इस इलाके में अक्सर कोई न कोई सांप देखे जाते है. इस वजह से गांव के लोग सांपों से बेहद ही सतर्क रहते हैं, और जैसे ही कोई सांप को देखता है तो वह तुरंत ही स्नेक कैचर को बुला लेता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news