Knowledge Story: मैथ का जादू- मन में सोच लो कोई भी नंबर, इस ट्रिक से हम बता देंगे सही जवाब
Advertisement

Knowledge Story: मैथ का जादू- मन में सोच लो कोई भी नंबर, इस ट्रिक से हम बता देंगे सही जवाब

Knowledge Story: अक्सर हम उन चीजों से बेहद अनजान होते हैं, जोकि बेहद कॉमन या फिर हमारे आस-पास होती हैं. चलिए हम आपको नॉलेज की इस खबर में बताते हैं बेहद ही रोचक बातें...

Knowledge Story: मैथ का जादू- मन में सोच लो कोई भी नंबर, इस ट्रिक से हम बता देंगे सही जवाब

Knowledge Story: बचपन से ही मैथ (Maths Magic Tricks) के सवाल लोगों को डराते रहे हैं. ज्यादातर लोग मैथ से भागना ही पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें मैथ्स (Maths Tricks) बेहद पसंद है. हालांकि, मैथ्स के कई सारे ट्रिक्स होते हैं, जिसे जानने के बाद लोग हैरान भी हो जाते हैं. बचपन में हम अपने दोस्तों के बीच इसे मैथ का जादू बोलते थे. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार मैथ्स के अटपटे ट्रिक्स के बारे में बताते हैं, जिसे बेहद कम ही लोग जानते होंगे.

  1. मैथ का यह ट्रिक देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप
  2. कोई भी एक डिजिट सोचने पर जवाब एक ही आएगा
  3. मैथ्स का यह ट्रिक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मैथ का यह ट्रिक देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

अगर आपसे कहा जाए अपने मन में 10 से कम का कोई भी एक नंबर सोच लो और उसमें कुछ गुणा-गणित करने के बाद जो जवाब आएगा वो मैं बिना बताए ही बता सकता हूं तो आप हैरान जरूर हो जाएंगे. जी हां, ऐसा संभव है, क्योंकि इसके लिए एक फॉर्मूला का इस्तेमाल होता है. जिसके बारे में लोगों को नहीं मालूम है. इस ट्रिक से लोगों को आसानी से अचंभे में डाला जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं वो फॉर्मूला और प्रॉसेस...

ये है वो फॉर्मूला-

Nx2+6/2-N = 3 (यहां N आपके द्वारा सोची गई संख्या है जो कि 10 से कम है)

ये है फॉर्मूले का पूरा प्रॉसेस-

सबसे पहले मन में कोई भी एक संख्या सोच लीजिए जो 10 से कम हो - उदाहरण के तौर पर- 7
अब उस संख्या को डबल (दोगुना) कर दीजिए- Ex. 7X2 = 14  
अब उत्तर में 6 जोड़ दीजिए- Ex. 14+6 = 20 
अब आए उत्तर को 2 से भाग दे दीजिए, यानी आधा कर लीजिए- Ex. 20/2 = 10 
अब बचे हुए उत्तर में से जो आपने सबसे पहले नंबर सोचा था उससे घटा दीजिए- Ex. 10–7 = 3
अब उत्तर सिर्फ 3 ही आएगा, आप इसे कितनी भी बार ट्राई कर सकते हो उत्तर 3 ही आएगा.

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news