Lottery: 250 करोड़ की लॉटरी का इनाम लेने इस तरह पहुंचा शख्स, ताकि पत्नी ना देख पाए
topStories1hindi1425886

Lottery: 250 करोड़ की लॉटरी का इनाम लेने इस तरह पहुंचा शख्स, ताकि पत्नी ना देख पाए

chinese lottery winner: शख्स के लॉटरी जीतते ही उसका नाम बुलाया गया और जैसे ही वह पोडियम पर पहुंचा लोग हैरान रह गए क्योंकि उसका चेहरा नहीं दिख रहा था. मजेदार बात यह है कि उसने एक कार्टून का चेहरा लगाया हुआ था. इसका कारण भी मजेदार था.

Lottery: 250 करोड़ की लॉटरी का इनाम लेने इस तरह पहुंचा शख्स, ताकि पत्नी ना देख पाए

Lottery Winner Wears Unique Costume: दुनियाभर से लॉटरी जीतने के तमाम मामले सामने आते रहते हैं. लॉटरी के बारे में कहा जाता है कि किस्मत मेहरबान रहती है तो वह दरवाजा भी नहीं खटखटाती है सीधे घर में प्रवेश कर जाती है. कई बार लोगों को लॉटरी के पैसे ऐसे ही मिलते हैं. इसी कड़ी में एक गजब मामला सामने आया जब एक शख्स की लॉटरी तो लग गई लेकिन जब वह पैसे लेने पहुंचा तो उसने अपना चेहरा छिपा लिया.


लाइव टीवी

Trending news