बिस्तर पर सो रहा था शख्स, तभी ऊपर चढ़ आए दो खतरनाक अजगर; Video में देखें आगे क्या हुआ
Advertisement
trendingNow11202154

बिस्तर पर सो रहा था शख्स, तभी ऊपर चढ़ आए दो खतरनाक अजगर; Video में देखें आगे क्या हुआ

Shocking Video: वीडियो में आपको एक शख्स बिस्तर पर सोता नजर आ रहा होगा. यह शख्स सोने में इतना मशगूल रहता है कि उसके आस-पास क्या होता है, उसे कुछ पता नहीं चलता है. आप देख सकते हैं कि शख्स काफी गहरी नींद में सो रहा होता है, तभी उसके ऊपर दो विशालकाय अजगर चढ़ जाते हैं.

SCREENSHOT IMAGE

Shocking Video: आपने सोशल मीडिया पर सांप, अजगर और किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों से जुड़े कई सारे वीडियो देखे होंगे. सांपों के वीडियो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. इसलिए अगर कोई अपने आस-पास किसी सांप को देखता है तो उसका वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर शेयर कर देता है. सांप बहुत ही खतरनाक जीव होता है. सांप को रेंगता देखकर बहुत सारे लोगों की नींद उड़ जाती है. 

रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

इन दिनों इंटरनेट पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में आपको एक शख्स बिस्तर पर सोता नजर आ रहा होगा. यह शख्स सोने में इतना मशगूल रहता है कि उसके आस-पास क्या होता है, उसे कुछ पता नहीं चलता है. आप देख सकते हैं कि शख्स काफी गहरी नींद में सो रहा होता है, तभी उसके ऊपर दो विशालकाय अजगर चढ़ जाते हैं. ये दोनों अजगर शख्स के ऊपर रेंगते नजर आ रहे हैं.

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स के रातों की नींद उड़ गई है. आप पीले रंग के अजगरों को शख्स के ऊपर रेंगता देख सकते हैं. अजगर पंद्रह फीट से लंबे नजर आ रहे हैं. पीले रंग के ये अजगर बहुत ही खतरनाक दिख रहे हैं. आप देख सकते हैं कि शख्स लगातार बेड पर सो रहा है, वहीं दोनों अजगर उसके ऊपर चढ़कर सीधे गर्दन के पास पहुंच जाते हैं. गनीमत यह रही कि अजगर उस शख्स को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@snakebytestv)

खतरनाक दृश्य देखकर डर गए कई लोग

यह दृश्य देखकर बहुत सारे लोगों की नींद हराम हो गई है. कई लोग इस वीडियो को देखकर डर गए हैं. वीडियो को snakebytestv नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. बता दें कि इस अकाउंट पर सांपों और खतरनाक जीव-जंतुओं से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपलोड करते ही धूम मचा देते हैं.

Trending news