एक सेकेंड की हो जाती देरी तो गाड़ी में जिंदा जलकर खाक हो जाता शख्स, सामने आया पूरा VIDEO
topStories1hindi1556185

एक सेकेंड की हो जाती देरी तो गाड़ी में जिंदा जलकर खाक हो जाता शख्स, सामने आया पूरा VIDEO

Viral Video: कभी-कभी मौत इतनी करीब होती है कि हमें अंदाजा भी नहीं होता. मौत से चंद से सेकेंड पहले अगर किसी ने जान बचा ली तो लोग उन्हें भगवान का भी दर्जा देते हैं. कुछ ऐसी ही एक घटना अमेरिका में हुई, जब एक कार का एक्सीडेंट हो गया.

 

एक सेकेंड की हो जाती देरी तो गाड़ी में जिंदा जलकर खाक हो जाता शख्स, सामने आया पूरा VIDEO

Burning Car Video: कभी-कभी मौत इतनी करीब होती है कि हमें अंदाजा भी नहीं होता. मौत से चंद से सेकेंड पहले अगर किसी ने जान बचा ली तो लोग उन्हें भगवान का भी दर्जा देते हैं. कुछ ऐसी ही एक घटना अमेरिका में हुई, जब एक कार का एक्सीडेंट हो गया और उसमें बैठे ड्राइवर की जान पुलिस अधिकारियों ने बचाई. अमेरिका में लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा एक जलती हुई कार से बेहोश व्यक्ति को बाहर निकालने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. समय पर पहुंचने की वजह से उस व्यक्ति की जान बच गई. पुलिस ने उसे कार के जलने से कुछ ही सेकेंड पहले बाहर निकाला. यही वजह है कि अब लोग पुलिस अधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news