बिल्ली को बनाया गया Security Guard, गले में I Card लटकाकर करती है ड्यूटी
topStories1hindi744143

बिल्ली को बनाया गया Security Guard, गले में I Card लटकाकर करती है ड्यूटी

2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी लोगों को बेरोजगार कर दिया है. इसी बीच एक आवारा बिल्ली को एक हॉस्पिटल में नौकरी मिल गई है!

बिल्ली को बनाया गया Security Guard, गले में I Card लटकाकर करती है ड्यूटी

नई दिल्ली: 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने काफी लोगों को बेरोजगार कर दिया है. दुनियाभर में फैले इस वायरस ने लोगों की जिंदगी बदल कर रख दी है. किसी की नौकरी छूट गई है तो कोई नई नौकरी के लिए जद्दोजहद में लगा हुआ है. ऐसे में एक अजब-गजब खबर यह आ रही है कि एक आवारा बिल्ली (Stray Cat) को नौकरी मिल गई है! यह पढ़कर आप यकीनन चौंक उठे होंगे. यह बिल्ली इतनी भाग्यशाली है कि कोरोना काल में भी इसे अच्छी नौकरी मिल गई है.


लाइव टीवी

Trending news