Trending Photos
Memes On Delhi Pollution: दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में हवा और ज्यादा प्रदूषित होती नजर आ रही है. हवा की गुणवत्ता (Air Quality) इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि कुछ जगहों पर तो स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई. हालांकि ट्विटर पर इस गंभीर मुद्दे को लेकर लोग मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं.
प्रदूषण में डूबी दिल्ली
दिल्ली दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण (Pollution) का शिकार बन रही है. ऐसे में आने वाले समय में लोगों की परेशानियां बढ़ती जाएंगी. इन्हीं परेशानियों को लोग सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. एक यूजर ने सुपरमैन की फोटो ट्वीट कर लिखा कि 10 मिनट तक दिल्ली (Delhi) की हवा में उड़ने के बाद सुपरमैन को भी ऑक्सीजन मास्क लगाने की जरूरत पड़ जाएगी.
Superman after flying through Delhi air for 10 min. pic.twitter.com/1TWGwv4IDy
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 7, 2017
Kuch nhi vro baas delhi ki sarko se chalke aa rha tha #DELHIPOLLUTION meme pic.twitter.com/NRNg9fCgQe
— Gourav (@JhawarGourav7) November 5, 2022
Delhi pollution is a serious problem but these memes
Dilli walon smoke kar lena… yoga nahin pic.twitter.com/6fFU5pVOGi— MrsG (@Marvellous_MrsG) November 4, 2022
लोग बनाने लगे ऐसे मीम्स
कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड मूवीज (Bollywood Movies) का सहारा लेते हुए अपनी बात कही. थ्री ईडियट्स, तारे जमीन पर से लेकर केदारनाथ, जब तक है जान और पीके तक, लोग क्रिएटिविटी के साथ अपनी बात कहते नजर आए. शनिवार को एक्यूआई (AQI) 431 के करीब पहुंच गया है. आगे चलकर इसकी वजह से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत (Breathing Problems) और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Delhiites RN :
Taazi hawa to beta kuch din me itni itni thailiyon me sunar ki dukaan pr bikegi #DELHIPOLLUTION pic.twitter.com/rXvNYEEBCn
— Sahil Khandelwal (@SahilKh32634277) November 5, 2022
Meanwhile #Delhi after seeing rising pollution. #sundayvibes #SundayThoughts #SundayMorning #SundaySamvaad #MEMES #memesdaily #memes2020 pic.twitter.com/R09yARQElo
— Abhinay (@iamabhinaykr) October 18, 2020
Delhi pollution mei peoples to cigarettes pic.twitter.com/Wu0VCOfj2z
— Dr rAviroxaban (@Bevacizumab2) November 4, 2022
ट्विटर पर ट्रेंड किया हैशटैग
आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्विटर पर भी हैशटैग दिल्ली पॉल्यूशन (#DelhiPollution) ट्रेंड कर रहा है. लोग इसी टैग का इस्तेमाल करके कभी मजाकिया अंदाज में तो कभी तंज कसते हुए अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देते नजर आए. शेयर किए गए मीम्स भले ही आपके चेहरे पर स्माइल ले आएं लेकिन ये मुद्दा माथे पर शिकन लाने वाला है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर