Missing Girl: पूरे घटनाक्रम की चौंकाने वाली बात यह भी रही की लड़की की मां को सब कुछ पता था. लेकिन उसने किसी को बताया नहीं था. आखिरकार लड़की के पिता के प्रयास के बाद लड़की का पता लग पाया और मां को अरेस्ट किया गया.
Trending Photos
Featured In Web Series: क्या आप यह सोच सकते हैं कि कोई लड़की 6 साल पहले किडनैप कर ली गई हो और वह अचानक टीवी पर दिख जाए. यह बहुत ही हैरत करने वाली बात होगी. अमेरिका के कैरोलिना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक लड़की अचानक टीवी पर दिखी तो हड़कंप मच गया. यह लड़की कुछ साल पहले किडनैप हो गई थी और फिर अचानक स्क्रीन पर दिख गई.
दरअसल, गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के माता-पिता काफी सालों से अलग रह रहे हैं. लड़की के जन्म के बाद दोनों में अनबन की खबरें आने लगी थें. इसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था लेकिन लड़की की मां लड़की को अपने पास ही रखना चाह रही थी. लड़की के पिता इस फैसले के खिलाफ चले गए थे और कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि लड़की अपने पिता के पास रहेगी.
लेकिन इसके बाद अचानक से लड़की गायब हो गई थी. लड़की खुद अपनी मां के द्वारा किडनैप कर ली गई थी. इधर लड़की के पिता ने काफी ढूंढने कोशिश की पुलिस की भी मदद ली लेकिन करीब 6 साल तक लड़की का कुछ सुराग नहीं मिल पाया. इसी बीच एक दिन अचानक हाल ही में लड़की लाइव टीवी पर दिख गई तो हड़कंप मच गया. लड़की के पिता ने जब यह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया.
लड़की जब किडनैप हुई थी तो 9 साल की थी अब वह 15 साल की हो गई और उसकी मां ने उसे एक वेब सीरीज में काम दिलवा दिया. यह भी खुलासा हुआ कि इन सालों में लड़की अपनी मां के पास रही. पुलिस ने लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया है. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि कोर्ट से लड़की को अपने पास रखने का अधिकार सिर्फ लड़की के पिता को दिया हुआ था. फिलहाल इस मामले की दोबारा जांच शुरू हो गई है.