New York Best Pizza Restaurants: मशहूर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए इंतजार करना तो आम बात है, लेकिन किसी रेस्टोरेंट में इतनी लंबी लाइन हो कि उसमें खड़े होने के लिए टास्कर किराए पर लेना पड़े. न्यूयॉर्क का एक रेस्टोरेंट ऐसा ही है.
Trending Photos
New York Famous Pizza Places: न्यूयॉर्क कई सेलिब्रटीज का घर है और अपनी चमक-धमक, लग्जरी लाइफ, टूरिज्म आदि के लिए फेमस है. न्यूयॉर्क में कई फेमस रेस्टोरेंट्स हैं, जहां खाना खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. लेकिन यहां एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जिसकी बेहद लंबी लाइन में लगने से बचने के लिए लोग टास्कर हायर करते हैं. टास्कर हायर करने से मतलब है लाइन में खड़े रहने के लिए किराए पर लोग लेना, जो आपके बदले घंटों तक लाइन में खड़े रहेंगे. जी हां, इस रेस्टोरेंट में लंच-डिनर करने के लिए आने वाले लोग बड़े पैमाने पर टास्कर किराए पर लेते हैं.
यह भी पढ़ें: इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग
घंटे के हिसाब से पैसे लेते हैं भाड़े के टास्कर
भाड़े पर लिए जाने वाले ये टास्कर घंटों के हिसाब से अच्छी-खासी रकम लेते हैं. न्यूयॉर्क के कैरोल गार्डेन में स्थित इस मशहूर पिज्जेरिया लुकाली में केवल कैश पेमेंट ही लिया जाता है. यहां पहले से टेबल रिजर्व नहीं की जा सकती है इसलिए यहां लाइन में लगकर इंतजार करना ही एकमात्र विकल्प होता है. यही वजह है कि लोग लाइन में खुद खड़े होकर इंतजार करने से बचने के लिए भाड़े पर लोग लेते हैं.
यह भी पढ़ें: 8 बच्चों पर 1 कंबल, ना खाना-दवा, कलेजा फट जाएगा गाजा में बर्फ में जमकर मर रहे बच्चों की कहानियां सुनकर
हाल ही में TaskRabbit की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि लुकाली न्यूयॉर्क के उन रेस्टोरेंट्स में सबसे ऊपर है, जहां टेबल पाने के लिए लोग टास्कर हायर करते हैं. एक टास्कर तान्या ने बताया कि वो 20 डॉलर प्रति घंटे चार्ज करती हैं और कई बार 3 घंटे तक लाइन में खड़ी रहती हैं. इस तरह वे दूसरों के लिए लाइन में खड़े रहकर ठीक-ठाक पैसे कमा लेती हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं
बेयॉन्से, टेलर स्विफ्ट जैसे सेलिब्रटी आते हैं डिनर करने
लुकाली रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए कई सेलिब्रिटीज आते हैं. यह रेस्टोरेंट जे-जेड और बेयॉन्से जैसे सेलेब्स के फेवरेट रेस्टोरेंट में शुमार है. कुछ ही समय पहले टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से ने भी यहां डिनर किया था. इसके बाद इस रेस्टोरेंट में लाइन लगाने के लिए टास्कर हायर करने की डिमांड 30% तक बढ़ गई.
खुद लाइन में खड़ा होना बेहद मुश्किल
रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि घंटों तक लाइन में खड़ा होना बहुत कठिन काम है. यह थका देने वाला बोरियत भरा काम है. ऐसे में अच्छे खाने के लिए और आराम के लिए टास्कर को पैसे देना सही लगता है. क्योंकि कई बार इंतजार से थककर लोग बीच में ही बिना खाना खाए वापस चले जाते हैं.
टास्कर्स भी लाइन में घंटों तक खड़े रहने के लिए अपने साथ स्टूल या फोल्डिंग चेयर, पानी, स्नैक्स आदि रखते हैं.