Cat Bites: पालतू बिल्ली ने उंगली पर काट लिया, 15 ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची शख्स की जान
Advertisement
trendingNow11487221

Cat Bites: पालतू बिल्ली ने उंगली पर काट लिया, 15 ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची शख्स की जान

Pet Cat Bite: इस घटना की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि खुद डॉक्टर्स भी बिल्ली के काटने के बाद शख्स में हुए परिवर्तन से हैरान नजर आए. उन्होंने इस शख्स के कुल 15 ऑपरेशन कर डाले लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. यह एक पालतू बिल्ली थी.

Cat Bites: पालतू बिल्ली ने उंगली पर काट लिया, 15 ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची शख्स की जान

Man Dies After Cat Bite: अभी कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि एक शख्स को उसके पालतू कुत्ते ने ही मौत के द्वार पहुंचा दिया. इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स को उसकी पालतू बिल्ली ने मौत के द्वार पहुंचा दिया. यह सब तब हुआ जब बिल्ली ने उसकी उंगली पर काट लिया और उसके कई ऑपरेशन कराने पड़े लेकिन सफलता नहीं मिली. 

अस्पताल में भर्ती होना पड़ा
दरअसल, यह घटना डेनमार्क के एक शख्स से जुड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स का नाम हेनरिक है और उनको करीब चार साल पहले उनकी ही पालतू बिल्ली ने एक उंगली पर काट लिया था. पहले तो उनको दर्द हुआ और फिर ज्यादा तकलीफ हुई तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. धीरे-धीरे उस उंगली में और भी दिक्क्त होने लगी. 

जहर पूरे शरीर में फैल गया
आखिर में उस उंगली को काटना पड़ा. लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी उसका जहर कम नहीं हुआ और उसका जहर पूरे शरीर में फैल गया. इसके बाद उनका पूरा हाथ इतना ज्यादा सूज गया कि वे महीने भर तक वहीं रहे. इस दौरान उनके 15 ऑपरेशन हुए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक इस घटना के चलते उनका इम्यून सिस्टम बहुत खराब हो गया था. 

उन्हें कई रोग हो गए
इसी सब के चलते उन्हें कई रोग हो गए और फिर आखिर में हेनरिक की मौत हो गई. अंत में डॉक्टरों ने बताया कि बिल्ली के काटने से वे मांस खाने वाले बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए थे और यह धीरे धीरे बेकाबू होता चला गया.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news