Woman Started Race: यह वीडियो इतना प्यारा है कि इसे देखकर हर कोई खुश हो रहा है. इसमें महिला ने अपने पैर में स्कैटर लगाकर शानदार दौड़ लगाई है. घोड़े की चाल देखकर तो मजा आ गया क्योंकि ऐसा लग रहा कि वह हारने के लिए दौड़ रहा है.
Trending Photos
Race Between Girl Horse Dog: सोशल मीडिया पर तमाम उलूल जुलूल वीडियोज के बीच कुछ दिल को सुकून देने वाले वीडियो भी सामने आ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की एक घोड़े और कुत्ते के साथ दौड़ लगा रही है. जब दौड़ शुरू होती है तो अंदाजा नहीं लगता कि यह रेस कौन जीतेगा लेकिन जैसे जैसे यह रेस आगे बढ़ती है मजेदार सीन सामने आ जाता है.
अचानक तीनों का वेग बदल जाता है!
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें कैप्शन लिखा गया है कि यह हैप्पीनेस है. इसमें दिख रहा है कि पैर में स्केटिंग बांधे हुए एक महिला घोड़े और कुत्ते के साथ रेस लगानी शुरू करती है. पहले तो तीनों एक साथ भागते हैं लेकिन रेस आगे बढ़ने के साथ ही तीनों का वेग बदल जाता है. कुत्ता सर्राटे भरते हुए गोली की रफ़्तार से भागता है.
दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा
उधर घोड़ा समझ जाता है कि इस रेस में हार जाना ही बेहतर होगा. वह एकदम सधी हुई चाल से आगे बढ़ता है और मस्तमौला अंदाज में लड़की के आसपास ही दौड़ता दिख जाता है. दूसरी तरफ कुत्ता तेजी से दौड़ रहा होता है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह या तो सुबह सुबह रिकॉर्ड किया गया है या फिर शाम के समय रिकॉर्ड किया गया है क्योंकि यह दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है.
बहुत ही सुकून देने वाला वीडियो
इस पूरी रेस को पीछे से किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. यह वाकई बहुत ही शानदार वीडियो है और बहुत ही सुकून देने वाला वीडियो है. लेकिन इस रेस का परिणाम देखने से तो यही लगता है कि कुत्ते ने यह रेस जीती है क्योंकि घोड़ा तो धीरे दौड़ रहा था इसलिए वह पीछे रह गया जबकि लड़की और कुत्ता दोनों कुछ आगे निकल गए.
Happiness.. pic.twitter.com/x425OoTB0U
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 20, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर