Trending Photos
Seema Haider Dance In Red Saree: अपने प्रेमी से शादी करने के लिए हाल ही में अवैध रूप से भारत में घुसने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) अपने हर एक शब्द और अपने हर एक स्टेप्स से खबरें बना रही हैं. अब सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लाल साड़ी पहनकर एक भारतीय गाने पर डांस कर रही हैं और कुछ महिलाएं उन पर नोटों की बारिश कर रही हैं. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider Dance) को कथित तौर पर ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के एक भारतीय व्यक्ति सचिन मीणा से प्यार हो गया.
सीमा हैदर का साड़ी वाला डांस हुआ वायरल
कहा जाता है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती. 30 वर्षीय सीमा और 25 वर्षीय सचिन को भारत में अवैध रूप से रहने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. 4 जुलाई को, सचिन और सीमा दोनों ने मीडिया और पुलिस के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और सरकार से उन्हें शादी करने और भारत में एक साथ रहने की अनुमति देने का आग्रह किया. इस वीडियो में सीमा बिल्कुल भारतीय महिला की तरह डांस कर रही हैं और ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वह पाकिस्तान से आई हैं.
पकिस्तानी प्रेमिका सीमा ने लाल साड़ी में जमकर लगाए ठुमके
टीवी से लेकर इंटरनेट की दुनिया में रातों-रात सनसनी बनकर उभरी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर का अब एक और वीडियो धमाल मचा रहा है।#SeemaHaidar #news #chetnamanch pic.twitter.com/inN32MhGho
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 17, 2023
सीमा के हैं 4 बच्चे, पबजी खेलते वक्त हुआ था प्यार
आपको बता दें कि सीमा हैदर 4 बच्चों की मां हैं. उसका कहना है कि पबजी गेम खेलते-खेलते उसे सचिन से प्यार हो गया और उसने उसके साथ रहने का फैसला कर लिया. उधर, पाकिस्तान से सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर लगातार वीडियो जारी कर भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी पत्नी को पाकिस्तान भेजा जाए. लेकिन सीमा का कहना है कि वह सचिन से शादी करके खुश हैं. फिलहाल, सीमा का यह वीडियो इंटरनेट पर गदर मचा रहा है. मंगलवार को सीमा हैदर से ATS पूछताछ करेगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सीमा की जुटाई हुई जानकारी एटीएस को दी है.