Trending Photos
Strange Disease For Teeth: बलरामपुर जिले के चाकी गांव में दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण फ्लोरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहें हैं, जिसके कारण गांव के बच्चे युवा और बुजुर्गों का दांत पीला और खराब हो चुका है. इसके अलावा, कुछ ग्रामीण कम उम्र में ही कुबड़ेपन का भी शिकार हो चुके हैं. इस मामले को लेकर अब प्रशासन गांव में जल परीक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य कैंप लगाने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: जेल से भी बदतर है ऑफिस? न फोन, न बातचीत... घटिया माहौल पर एम्प्लाई ने खोली बॉस की पोल
दांत होता जा रहा पीला
दरअसल, पूरा मामला जिले में रामानुजगंज से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे चाकी गांव के हड़हीतर पारे का है. इस मोहल्ले के ग्रामीण अब फ्लोरोसिस नामक बीमारी की चपेट मे आ चुके है. इस घटना के कारण ग्रामीणों के दांत पीले और खराब हो चुके हैं. इसके साथ ही गांव के करीब आधा दर्जन ग्रामीण झुककर चलने लग गए हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी कम उम्र में ही खराब होने लगी है. स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों से लेकर गांव के बुजुर्ग तक, फ्लोरोसिस नामक बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं.
घर के बर्तन भी होते जा रहे पीले
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की वजह से घरों के बर्तन भी पीले हो गए हैं और कुछ ग्रामीणों के घरों में लगाए गए नल से गरम पानी भी निकलता है. ग्रामीण इलाज के लिए कई जगह गए लेकिन उनकी बीमारी अभी तक ठीक नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही थी जॉब तो जुगाड़ से किया ऐसा काम, अब इस कंपनी ने कहा- मेरे यहां आ जाओ, भाई
पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा
वहीं, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से फ्लोरोसिस नामक बीमारी पैदा होती है और अब चाकी गांव के हड़हीतर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कराया जायेगा. इसके अलावा PHE विभाग के अधिकारी टीम भेजकर गांव में जल परीक्षण कराने के बाद उचित कार्यवाही की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट: शैलेंदर सिंह बघेल