पति की हुई मौत तो शादियों में खाना बनाकर कमाया, 10 साल बाद बेटी को बनाया CID ऑफिसर; पढ़ें Success Story
topStories1hindi1556500

पति की हुई मौत तो शादियों में खाना बनाकर कमाया, 10 साल बाद बेटी को बनाया CID ऑफिसर; पढ़ें Success Story

Daughter Became CID Officer: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जी हां, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के गांव सिलवाला कलां की एक विधवा की बेटी सिमरजीत कौर ने.

 

पति की हुई मौत तो शादियों में खाना बनाकर कमाया, 10 साल बाद बेटी को बनाया CID ऑफिसर; पढ़ें Success Story

Success Story: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जी हां, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के गांव सिलवाला कलां की एक विधवा की बेटी सिमरजीत कौर ने. सिमरजीत कौर का सीआईडी आईबी व जयपुर कमिश्नरेट में चयन हुआ है, लेकिन वे सीआईडी आईबी ज्वाइन करेगी. दस साल पहले अचानक एक दिन पति शार्दुल सिंह के असमय निधन के बाद तीन बच्चों की मां मनजीत कौर के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. सिमरजीत कौर की मां मनजीत कौर ने दस साल पहले अपने पति शार्दुल सिंह की असमय मौत के बाद दो बेटियों व एक छोटे बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी आ पड़ी, जिसे मनजीत कौर ने मेहनत कर बेटी को सफलता तक पहुंचाने में सफल हुईं.


लाइव टीवी

Trending news