Swiggy identifies Video Man: ऑनलाइन फूड सर्व करने वाली कंपनी स्विगी के एक डिलीवरी एजेंट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. उस शख्स का अब पता चल गया है. यह शख्स मुंबई में घोड़े की पीठ पर बैठकर स्विगी का बैग लादे हुआ था, लेकिन वह खाना डिलीवर करने नहीं जा रहा था, बल्कि वह शादियों में घोड़ा सजाने का काम करता है. बता दें कि कंपनी ने इसकी जानकारी देने वाले को 5 हजार का ईनाम देने का भी ऐलान किया था.
Trending Photos
Swiggy identifies Viral Video Man: घोड़े की पीठ पर स्विगी बैग के साथ स्विगी डिलीवरी एजेंट की तलाश आखिरकार पूरी हो गई है. फूड डिलीवर कंपनी उस रहस्यमय आदमी की पहचान करने में कामयाब रही है. बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स घोड़े पर सवार होकर फूड डिलीवरी करते दिखाई दिया था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं स्विगी ने उस व्यक्ति की पहचान करने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की भी पेशकश की थी.
कंपनी ने प्रेस रिलीज की जारी
हालांकि, अब कंपनी ने इस घुड़सवार की तलाश पूरी कर ली है. स्विगी ने घोषणा की कि उसने उस डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की पहचान कर ली है, जो अपनी पीठ पर स्विगी बैग के साथ घोड़े पर सवारी करते हुए नजर आया था. इसको लेकर कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी की और सोशल मीडिया यूजर्स के सभी संदेहों को दूर कर दिया. ट्विटर पर स्विगी ने कैप्शन में लिखा कि 'ठीक है, बहुत हो गया.'
Let's address the horse in the room pic.twitter.com/fZ2ci49GJ0
— Swiggy (@Swiggy) July 5, 2022
शख्स की हुई पहचान
प्रेस रिलीज में स्विगी ने स्पष्ट किया कि वह व्यक्ति सुशांत नाम का एक 17 वर्षीय किशोर है. जो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव नहीं है. उसने अपने दोस्त से ये बैग उधार लिया था, जो वह वापस करना भूल गया. वह शादियों में घोडे की सजावट का काम करता है. स्विगी ने आगे स्पष्ट किया कि घोड़े का नाम न तो "तूफान" था और न ही "बिजली" जैसा कि ट्विटर में शेयर किया गया था.
okay enough horsin' around pic.twitter.com/AMG6AFZ0ai
— Swiggy (@Swiggy) July 9, 2022
बैग में खाना नहीं, थी ये चीजें
स्विगी ने आगे कहा कि उसके बैग में शादियों के लिए घोड़ों को सजाने के लिए कशीदाकारी पर्दे और सहायक उपकरण थे. हम इस बात की पुष्टि करना चाहेंगे कि घोड़े का नाम शिव है. प्रेस रिलीज में यह भी उल्लेख किया गया कि जिस दिन वीडियो वायरल हुआ, उस दिन सुशांत एक शादी से घर लौट रहा था और वीडियो को अवि नाम के एक व्यक्ति ने कैप्चर किया था, जिसे 5000 इनाम राशि से पुरस्कृत किया गया था, जैसा कि वादा किया गया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV