तमिलनाडु की एक छोटी सी बच्ची ने बनाया World Record, 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन
Advertisement
trendingNow1807908

तमिलनाडु की एक छोटी सी बच्ची ने बनाया World Record, 58 मिनट में बनाए 46 व्यंजन

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाली एसएन लक्ष्मी (SN Lakshmi Sai Sri) नाम की एक लड़की ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन बनाकर यू‍निको (UNICO Book of World Records) में नाम दर्ज करवा लिया है. इस रिकॉर्ड को बनाने में लक्ष्मी के माता-पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

एसएन लक्ष्मी

नई दिल्ली: कहावत है कि कामयाबी और हुनर उम्र की मोहताज नहीं होती. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक छोटी सी लड़की ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन बना कर यू‍निको (UNICO Book of World Records) में नाम दर्ज करवा लिया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में रहने वाली एसएन लक्ष्मी (SN Lakshmi Sai Sri) नाम की लड़की ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस बच्ची की उम्र महज 10 साल है.

  1. लॉकडाउन में खाना बनाने में हुई पारंगत 
  2. चमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन बना लेती हैं लक्ष्मी
  3. वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह

लक्ष्मी ने देशव्यापी लॉकडाउन (Lokdown) का फायदा उठाते हुए कुकिंग करने में रुचि दिखाई थी. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें कुकिंग में एक्सपर्ट बना दिया. लक्ष्मी के पिता ने भी उन्हें 10 वर्षीय लड़की द्वारा बनाए गए 30 व्यंजन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रेरित किया. 

लॉकडाउन में खाना बनाने में हुईं पारंगत 
विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाने वाली एसएन लक्ष्मी साई श्री ने बताया कि उन्होंने खाना पकाने में रुचि डेवलप की और इसमें उन्हें उनकी मां ने गाइड किया. वे बताती हैं कि उनकी मां ने उन्हें खाना बनाना सिखाया. लक्ष्मी बेहद खुश हैं कि उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं उनकी मां एन कलीमगल ने कहा कि उनकी बेटी ने कोरोना काल (Coronavirus) में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान खाना बनाना शुरू किया था. इसके बाद धीरे-धीरे वह बहुत अच्छा खाना बनाना सीख गई.

यह भी पढ़ें- इन 5 लोगों के नाम दर्ज हैं सबसे अजीब World Records, भारतीय भी इनमें शामिल

 

पिता का मिला भरपूर सहयोग 
किसी भी बच्चे की सफलता में पिता (Father) की बड़ी भूमिका होती है. यहां भी बिल्कुल वैसा ही हुआ. लक्ष्मी के पिता ने उन्हें विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाने का प्रयास करने का सुझाव दिया था. उनकी मां ने बताया कि वह तमिलनाडु के विभिन्न पारंपरिक व्यंजन बनाने में माहिर हो गई है. कलीमगल बताती हैं कि वे अपने पति के साथ खाना पकाने में बेटी की रुचि पर बात कर रही थी, तभी उन्होंने सुझाव दिया कि लक्ष्मी को विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करना चाहिए.

इसके बाद उनके पिता ने देखा कि इससे पहले 10 वर्षीय लड़की ने 30 व्यंजन बनाकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया हुआ है. इसे देखकर ही उनकी इच्छा थी कि उनकी बेटी लक्ष्मी इस रिकॉर्ड को तोड़े.

ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news