MakeMyTrip पर टूरिस्ट ने बुक किया होटल, जैसे ही पहुंचा तो देखते ही कहा- शर्म करो
Advertisement
trendingNow12107110

MakeMyTrip पर टूरिस्ट ने बुक किया होटल, जैसे ही पहुंचा तो देखते ही कहा- शर्म करो

MakeMyTrip Viral: एक शख्स बेंगलुरु घूमने का प्लान बना रहा था. उसने आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए पहले से ही होटल बुक कर लिया. परेशानी ये हुई कि उसने MakeMyTrip और Oyo Rooms के जरिए जो होटल बुक किया था, पहुंचने पर उसमें अब भी मरम्मत का काम चल रहा था. 

 

MakeMyTrip पर टूरिस्ट ने बुक किया होटल, जैसे ही पहुंचा तो देखते ही कहा- शर्म करो

MakeMyTrip Booking Issue: एक शख्स बेंगलुरु घूमने का प्लान बना रहा था. उसने आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए पहले से ही होटल बुक कर लिया. परेशानी ये हुई कि उसने MakeMyTrip और Oyo Rooms के जरिए जो होटल बुक किया था, पहुंचने पर उसमें अब भी मरम्मत का काम चल रहा था. गुस्से में आए इस शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और दोनों बुकिंग प्लेटफॉर्म की शिकायत की. उसने बताया कि उसने एक Oyo होटल के लिए MakeMyTrip से कमरा बुक किया था, लेकिन पहुंचने पर वहां पर सिर्फ निर्माणाधीन जगह थी और मदद के लिए कोई नहीं मिला. मुसीबत ये भी हुई कि कुछ रकम उसके रिफंड से काट ली गई, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया.

 MakeMyTrip और Oyo पर धोखाधड़ी का आरोप

इस शख्स को बहुत गुस्सा आया और उसने सोशल मीडिया पर MakeMyTrip और Oyo रूम्स को धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. उसने होटल की खराब हालत की तस्वीरें और बुकिंग के डिटेल्स भी पोस्ट किए. उसने लिखा, "बेंगलुरु में MakeMyTrip और Oyo Rooms ने स्कैम किया. होटल में पहुंचा तो पता चला कि मरम्मत चल रही है, कोई था ही नहीं. ये तो धोखाधड़ी है. दो घंटे बर्बाद करने के बाद वापसी के पैसे से भी काट लिया. शर्म करो!"

 

 

 

मेक मॉय ट्रिप से हुआ बुरा एक्सपीरियंस

उस शख्स ने अपना गुस्सा जाहिर करने के बाद एक और पोस्ट में बताया कि Oyo और MakeMyTrip के लोगों ने उनसे फोन और ईमेल से संपर्क किया है. उन्होंने ये भी बताया कि होटल बुकिंग के वापसी वाले पैसे की प्रक्रिया तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी उनके बैंक खाते में पैसा नहीं आया है. उस शख्स ने आगे बताया कि वो आगे क्या होता है, इस बारे में सबको अपडेट देते रहेंगे. कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस बातचीत में शामिल हुए और उन्होंने Oyo और MakeMyTrip दोनों की आलोचना करते हुए अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया.

Trending news