Trending news: बिना हंसे पढ़कर दिखाओ बुंदेलखंडी में लिखा यह एप्लिकेशन, IAS Officer ने शेयर की तस्वीर
Advertisement
trendingNow11459066

Trending news: बिना हंसे पढ़कर दिखाओ बुंदेलखंडी में लिखा यह एप्लिकेशन, IAS Officer ने शेयर की तस्वीर

Leave Application: एक बच्चे का लिखा हुआ एप्लिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे ने अपने स्कूल टीचर से छुट्टी मांगी है. बच्चे के एप्लिकेशन लिखने का अंदाज ऐसा है कि आप इसे पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे.

फाइल फोटो

Leave Application In Bundelkhandi: स्कूल में या घर पर बच्चों को आपने छुट्टी के लिए तरह-तरह के बहाने करते सुना होगा. उनके बहानों में एक अलग तरह की मासूमियत भी होती है जिन पर कई लोगों को हंसी आती है तो कुछ लोगों को गुस्सा आता है. यहां एक ऐसे बच्चे के बारे में हम बताने जा रहे जिसने छुट्टी के लिए कोई बहाना नहीं बनाया बल्कि स्कूल के नियम के हिसाब से अपने टीचर को एक एप्लिकेशन लिखा. बच्चे का लिखा ये एप्लिकेशन लोगों को खूब हंसा रहा है. अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस एप्लिकेशन की तस्वीर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्विटर के जरिए लोगों के साथ साझा की. यह एप्लिकेशन सिर्फ आपको हंसाएगा ही नहीं बल्कि उसकी देसी भाषा आपका दिल भी जीत लेगी.

क्या है उस एप्लिकेशन में खास

बुंदेलखंडी भाषा में लिखा यह एप्लिकेशन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. स्टूडेंट ने देसी स्टाइल में अपनी पूरी समस्या मास्टर साहब के सामने रख दी है. उसने लिखा कि 'तो मास्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार उपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड़ो अछछो रहतो और अघर हम नई आये तो कौन सो तुमाओ सकूल बंद हो जै' इस एप्लिकेशन के अंत में बच्चे ने लिखा, ' तुमाओ आग्याकारी शिष्य "कलुआ".'

आईएएस ऑफिसर ने शेयर की तस्वीर

इस पोस्ट को आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा (Arpit Verma IAS) ने शेयर करते हुए लिखा कि छुट्टी के लिए आवेदन पत्र! और इसके अंत में हंसने का इमोजी बनाया. इस पोस्ट पर अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे करीब 14 सौ से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया है कि 'ओरे मेरे कलुआ तूने तौ कतई हद्द कद्दई, अब झै तरीकन से हमऊ छुटिया मांगइएं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'काए सर छुट्टी तो देने पड़ी अब.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news