नए साल की धूम! शराब की बोतल लेकर झूमती दिखीं आंटी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये है देसी पार्टी स्टाइल
Advertisement
trendingNow12582956

नए साल की धूम! शराब की बोतल लेकर झूमती दिखीं आंटी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये है देसी पार्टी स्टाइल

Aunty viral Dance video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को नशे की हालत में हाथ में शराब की बोतल लिए डांस करते हुए देखा जा सकता है.

नए साल की धूम! शराब की बोतल लेकर झूमती दिखीं आंटी, वीडियो देख यूजर्स बोले- ये है देसी पार्टी स्टाइल

News Year 2025: देश और दुनिया में लोगों ने बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत किया. लोगों ने 2024 की विदाई और 2025 के आगमन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई जश्न के वीडिोय वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या न्यू ईयर की पार्टी शुरू हो गई है? हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक महिला को शराब के नशे में झूमते हुए देखा गया. वह पुरुषों के बीच जाकर नशे में डांस कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिन बुलाए इन्फोसिस के कैंपस में घुसा 'बाहरी मेहमान', साल के आखिरी दिन हो गया वर्क फ्रॉम होम

नशे में झूमती आंटी का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने हाथ में शराब की बोतल लेकर लगातार पी रही है और नशे में झूम रही है. इस दौरान एक और महिला उसके पास आती है और बोतल छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन वह मानने से इनकार कर देती है. तभी एक पुरुष वहां आता है और दोनों महिलाओं को अलग कर देता है. फिर वह पुरुष उस शराबी महिला को मर्दों के बीच नचाने के लिए ले जाता है. महिला भी पुरुषों के बीच जाकर नशे में झूमते हुए डांस करने लगती है. इसी बीच, वही पुरुष उसे एक अन्य पुरुष की ओर धकेल देता है.

 

 

आंटी के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adultsociety नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, 31 की पार्टी जल्दी शुरु हो गई. इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 33 हजार से ज्यादा बार लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो न्यू ईयर पार्टी का है, जबकि एक अन्य यूजर ने रिप्लाई में कहा कि यह वीडियो दरअसल एक हरियाणवी मूवी की शूटिंग के दौरान का है. कमेंट सेक्शन में भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूजर ने लिखा, "ये देसी दारू पीने का नतीजा है." वहीं दूसरे ने मजाकिया लहजे में लिखा, *"आंटी जी की लाइफ, उनके ही रूल्स". 

Trending news