चांद पर स्कूटर लेकर पहुंच गई टीवी सीरियल की एक्ट्रेस, साड़ी पहनकर कराई लैंडिंग; लोग बोले- Avangers भी फेल
Advertisement
trendingNow11767642

चांद पर स्कूटर लेकर पहुंच गई टीवी सीरियल की एक्ट्रेस, साड़ी पहनकर कराई लैंडिंग; लोग बोले- Avangers भी फेल

TV Serial Actress: अगर किसी को सीरियल्स की ऐसी कहानी बताई जाए जो कि रियल वर्ल्ड में संभव ही नहीं तो लोग उसका मजाक बनाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक इंडियन टीवी सीरियल में देखने को मिला. दंगल टीवी पर चलने वाले शो 'इश्क की दास्तान-नागमणि' की एक अजीबोगरीब क्लिप ने नेटिजन्स को कन्फ्यूज कर दिया है.

 

चांद पर स्कूटर लेकर पहुंच गई टीवी सीरियल की एक्ट्रेस, साड़ी पहनकर कराई लैंडिंग; लोग बोले- Avangers भी फेल

Bizarre Indian TV Soaps: न कोई बढ़िया कहानी, ओवर एक्टिंग और हद से ज्यादा ग्राफिक्स का इस्तेमाल आपने भारतीय टीवी सीरियल्स में बहुत सारे देखें होंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाते हैं और उसे रिएलिटी से बिल्कुल भी नहीं जोड़ पाते. अगर किसी को सीरियल्स की ऐसी कहानी बताई जाए जो कि रियल वर्ल्ड में संभव ही नहीं तो लोग उसका मजाक बनाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही एक इंडियन टीवी सीरियल में देखने को मिला. दंगल टीवी पर चलने वाले शो 'इश्क की दास्तान-नागमणि' की एक अजीबोगरीब क्लिप ने नेटिजन्स को कन्फ्यूज कर दिया है.

चांद पर स्कूटर लेकर पहुंच गई टीवी सीरियल की एक्ट्रेस

क्लिप में एक्ट्रेस को दिखाया गया है, जो एक भेष बदलने वाली नागिन है, जो चट्टानी उपग्रह पर फंसे अपने पति और बेटी को बचाने की कोशिश में चंद्रमा पर स्कूटर चला रही है. यह सीन 1 जुलाई को प्रसारित शो के एपिसोड नंबर 330 से लिया गया था. एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम हैंडल ए क्लियर रिकॉर्ड (@aclearrecord) ने इस सीन का एक हिस्सा इस शीर्षक के साथ शेयर किया. इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा- "इस दृश्य को देखने के बाद कोने में रोते हुए अंतरिक्ष यात्री." इस पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by A Clear Record (@aclearrecord)

 

वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "वह हेडलाइट चालू करना भूल गई, बिना लाइट के रात में मुश्किल होती." एक अन्य यूजर ने लिखा, “हे भगवान, क्या लोग सचमुच इस चीज पर विश्वास करते हैं? लेखक, निर्माता और अभिनेता क्या सोच रहे थे." यह किसी भारतीय टीवी धारावाहिक का एकमात्र अनोखा दृश्य नहीं है जो वायरल हुआ. मार्च 2021 में, स्टार प्लस के 'ये जादू है जिन का' के एक दृश्य में एक आदमी अपनी प्रेमिका को पाने के लिए चंद्रमा का एक टुकड़ा पाने के लिए उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा था. रस्सी से लैस, अमन नाम का व्यक्ति खगोलीय पिंड को पृथ्वी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करता हुआ दिखाई दे रहा था.

Trending news