भैया पानी में क्रोकोडाइल है क्या? ऋषिकेश में राफ्टिंग करने गई लड़की घबराई; रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Advertisement
trendingNow12237667

भैया पानी में क्रोकोडाइल है क्या? ऋषिकेश में राफ्टिंग करने गई लड़की घबराई; रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Trending News: ऋषिकेश को भारत की एडवेंचर राजधानी कहा जाता है. वहां ढेरों रोमांचकारी और दिल दहला देने वाली गतिविधियां हैं जो आपके शरीर में जोश भर देती हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश में ये रोमांचक चीजें करना वाकई मजेदार होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोमांच पसंद करते हैं.

 

भैया पानी में क्रोकोडाइल है क्या? ऋषिकेश में राफ्टिंग करने गई लड़की घबराई; रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Rishikesh Rafting: ऋषिकेश को भारत की एडवेंचर राजधानी कहा जाता है. वहां ढेरों रोमांचकारी और दिल दहला देने वाली गतिविधियां हैं जो आपके शरीर में जोश भर देती हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश में ये रोमांचक चीजें करना वाकई मजेदार होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोमांच पसंद करते हैं. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ ये गतिविधियां उन पर्यटकों के लिए डरावनी भी हो सकती हैं जिन्हें इतना जोखिम उठाना पसंद नहीं. ऋषिकेश की रोमांचकारी गतिविधियों की बात करें तो रिवर राफ्टिंग सबसे ऊपर आती है. लेकिन, ये एडवेंचर स्पोर्ट हमेशा मजेदार ही नहीं होता.

राफ्टिंग करने गई महिला पानी में जाते ही घबराई

उसी तरह का एक और वाकया हुआ, एक महिला जो कुछ खास यादें बनाने के लिए राफ्टिंग करने गई थी, वो नदी में जाने के बाद वापस आने के लिए रोने लगी और गिड़गिड़ाने लगी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. महिला ने लाइफ जैकेट पहना हुआ था और उसे पानी में धकेल दिया गया, जो कि वाटर राफ्टिंग का हिस्सा होता है. लेकिन, डर का मारा उसका जोश खत्म हो गया और वो कुछ ही सेकंड में वापस आना चाहती थी. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि गाइड उसे वापस खींचने के लिए तैयार नहीं था और उसे पानी में ही रहने के लिए समझाता रहा. इससे महिला और ज्यादा घबरा गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RisHu (@adventure_with_rishabh)

 

वीडियो पर लोगों ने दी ढेर सारी प्रतिक्रिया

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो ऑनलाइन आने के बाद से ही बहुत तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं. वीडियो देखने वालों ने कमेंट्स में अपनी राय दी. कुछ लोगों को ये वीडियो मज़ेदार लगा और उन्होंने इस पर मजाक भी किए. वहीं, ज्यादातर लोगों को महिला की चिंता हुई और उन्होंने उसे वापस न खींचने के लिए गाइड को बुरा-भला कहा. गाइड की जिद गलत मोड़ भी ले सकती थी, ये सोचकर लोग परेशान थे.

Trending news