Trending Photos
सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो (Viral Video) मौजूद हैं, जिसमें गाय के गोबर से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया गया है. इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर ने कैमरे के सामने गोबर खाकर उसके फायदे गिनाए. बताया जा रहा है कि डॉक्टर का नाम मनोज मित्तल (Manoj Mittal) है और उनका दावा है कि गाय का मूत्र पीने व गोबर खाने से कई गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं.
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर मनोज मित्तल ने कैमरे के सामने जमीन से गाय के गोबर को उठाकर अपने मुंह में रख लिया. उसे खाते हुए डॉक्टर ने इसके फायदे गिनाए. उन्होंने वीडियो में कहा, 'गाय से मिलने वाले पंचगव्य का एक-एक हिस्सा मानव जाति के लिए बड़ा कीमती है. देखिए, अगर हम गाय के गोबर खा लेते हैं तो हमारा तन मन पवित्र हो जाता है. हमारी आत्मा पवित्र हो जाती है. एक बार यह हमारे शरीर में चला गया तो एक तरह से हमारे शरीर को शुद्ध कर देता है.'
Dr. Manoj Mittal MBBS MD's prescription. Via @ColdCigar pic.twitter.com/SW2oz5ao0v https://t.co/Gzww80KiSs
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) November 16, 2021
डॉक्टर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाए. ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो पर कुछ लोग तो डॉक्टर के डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो के सामने आने के बाद मुझे इसकी डिग्री चेक करने की इच्छा हो रही है?'. वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं, जो डॉक्टर के बातों पर सहमति जता रहे हैं. हालांकि, जी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.