अजब MP में ग्रामीणों ने मिलकर कराई ये गजब शादी, देखकर सब हो गए हैरान
Advertisement

अजब MP में ग्रामीणों ने मिलकर कराई ये गजब शादी, देखकर सब हो गए हैरान

बैंडबाजों के साथ जब ये अनोखी बारात निकली, तो देखने वाले देखते ही रह गए.

अजब MP में ग्रामीणों ने मिलकर कराई ये गजब शादी, देखकर सब हो गए हैरान

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जावर तहसील के गांव करमनखेड़ी में एक बछिया और बछड़े की शादी का अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें दूल्हा बछड़ा तो दुल्हन बछड़ी थी, जबकि बाराती के रूप में ग्रामीण थे. बैंडबाजों के साथ जब बारात निकली, तो देखने वाले देखते ही रह गए.

fallback

दरअसल, करमनखेड़ी गांव में दो महीने पहले एक गाय का बछड़ा और बछिया कहीं बाहर से आ गए थे. यह दोनों ही साथ में रहने लगे. ये जहां पर जाते वहां भी साथ में ही रहते थे. दोनों के बीच का प्रेम देखकर ग्रामीण आश्चर्य में पड़ गए. उनके इस प्रेम को देखने के बाद सभी ने मिलकर इन दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने इसके लिए राशि एकत्रित की. वहीं, बाकायदा गणेश पूजन के बाद दोनों को दुल्हा-दुल्हन बनाया गया.

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बछिया और बछड़े का पूरा हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया. खास बात यह है कि शादी कराने के लिए पंडितों को बुलाया था. विवाह के दिन वर पक्ष बछड़े की तरफ से अर्जुनसिंह ठाकुर बैंडबाजे के साथ बारात लेकर वधु पक्ष बछिया के तेजसिंह आचार्य के घर बारात लेकर पहुंचे. यहां बाकायदा स्टेज सजाया गया था, जहां एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली. उसके बाद वर और वधु अग्रि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए. अनोखी शादी को जिसने भी देखा वह देखते ही रह गया.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news