Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसे अपनी सैलरी (Salary) का इंतजार न रहता हो. कुछ मालिक अपने एंप्लॉई को परेशान करने में कोई कमी नहीं रखते हैं. डब्लिन (Dublin News) में रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेकर अपने साथ हुआ एक अजब-गजब वाकया (Weird News) शेयर किया है. इसका एक ट्वीट पूरी दुनिया में वायरल (Viral News) हो गया है.
कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) की मदद से लोगों को अपने साथ हुई घटनाओं की जानकारी देते हैं. इससे बाकी लोग सीखकर उन गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं. ट्विटर पर Rian Keogh नामक यूजर ने एक बाल्टी की फोटो (Viral Photo) शेयर की है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है- अगर कोई जानना चाहता है कि साउथ विलियम स्ट्रीट के Alfies में काम करना कैसा था तो मैं आपको बता दूं कि फाइनल सैलरी के लिए हफ्तों तक गुजारिश करने के बाद मुझे अपना मेहनताना मिला. लेकिन 5 सेंट के सिक्कों से भरी एक बाल्टी में.
If anyone wants to know what it was like to work in alfies on south william street just know after chasing my last pay for weeks I finally got it but in a bucket of 5c coins. pic.twitter.com/otKhikIU5q
— Rian Keogh (@rianjkeogh) September 14, 2021
इस शख्स का कहना है कि वह एक होटल में काम करता था. काम छोड़ने के बाद उसे पैसों की जरूरत थी और वह काफी समय से अपने मालिक से फाइनल सैलरी (Final Salary) रिलीज करने की गुजारिश कर रहा था. लेकिन उसका मालिक पहले तो इग्नोर करता रहा और फिर एक दिन कैश में सैलरी देने के लिए तैयार हो गया. सैलरी के नाम पर शख्स को होटल बुलाकर 29.8 किलो की बाल्टी पकड़ा दी गई थी.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका के परिवार से परेशान था शख्स, मातम के चक्कर में कर लिया ब्रेकअप
इस शख्स ने सिक्कों से भरी बाल्टी के साथ ही मालिक के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस वायरल फोटो (Viral Photo) को अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.