Trending Photos
Shocking Video: एक चौंकाने वाला पल कैमरे में तब कैद हो गया, जब एक महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय ट्रेन के नीचे गिर गई. ट्रेन के चलते ही वह ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगी, लेकिन महिला ने अपने पैर ट्रेन पर सही जगह नहीं रखे; जिसकी वजह से मरते-मरते बची. हालांकि, स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक आरपीएफ जवान ने उसकी मदद की और जान बचा ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा चलती ट्रेन में न चढ़ने और न ही उतरने की सलाह देने के बावजूद कई लोग ऐसा करते हैं.
वीडियो को रेल मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया और इसे 23 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन की है. स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला अचानक फिसल गई. वह चलती ट्रेन के नीचे गिर रही थी, तभी एक सतर्क रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद थे और समय पर महिला की जान बचाने में कामयाब रहे. नेटिजन्स ने भी सतर्क आरपीएफ कर्मियों की प्रशंसा की और आरपीएफ टीम को इस प्रयास के लिए बधाई दी.
रेल कर्मचारी की सतर्कता और तत्परता से बची यात्री की जान!
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी ने तत्परता से उसकी जान बचाई।
चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/1Aq2hxZNTp
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 31, 2022
महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्विटर पर पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा, 'रेल कर्मचारी की सतर्कता और तत्परता से बची यात्री की जान! छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला अचानक नीचे गिर गई. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी ने तत्परता से उसकी जान बचाई. चलती हुई ट्रेन में ना चढ़ें/उतरें, यह जानलेवा हो सकता है.'
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ' ऐसी घटनाओं से बचने के लिए प्लेटफॉर्म का लेवल ऊंचा किया जा सकता है.' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'आरपीएफ ने अच्छा काम किया है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मान लो कि ट्रेन छूट भी जाए तो क्या जान पर खेल कर ट्रेन में चढ़ोगे. जान की परवाह नहीं करते थोड़ा भी. @RPF_INDIA के जवान को बहुत बहुत धन्यवाद. जय हिंद सर.'