Viral Video: मशहूर गाने 'Jerusalema' पर बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, Moves देख आप भी कहेंगे Wow!
Advertisement
trendingNow1845333

Viral Video: मशहूर गाने 'Jerusalema' पर बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, Moves देख आप भी कहेंगे Wow!

इस वीडियो को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि भारत (India) ही नहीं बल्कि दूसरे देश के बच्चे भी जबरदस्त कलाकार हैं. भले इनके पास कोई बड़ा मंच न हो लेकिन इनकी प्रतिभा ने मंच ढूंढ ही लिया. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) डॉ. जेके सोनी (Dr. JK Soni) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही इस गाने के बारे में भी पूरी जानकारी दी है. वीडियो में देखिए बच्चों का जबरदस्त डांस. 

Viral Video: मशहूर गाने 'Jerusalema' पर बच्चों ने किया जबरदस्त डांस, Moves देख आप भी कहेंगे Wow!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्में (Bollywood Films) ही नहीं बल्कि इनके गाने भी दुनियाभर (Famous) में मशहूर होते हैं. यहां के गानों पर आपने दुनियाभर के लोगों झूमने देखा होगा. कई बार सोशल मीडिया पर बच्चों के जबरदस्त डांस (Dance) के वीडियो वायरल हो जाते हैं. लेकिन इस बार हमें बॉलीवुड नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक गाने पर वहां के बच्चे जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. 

  1. प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है
  2. बच्चों के डांस मूव्स ऐसे हैं जिन्हें सीखने के लिए बड़ों को कई साल लग जाएंगे
  3. इस वीडियो को आईएएस डॉ. जेके सोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है
  4.  

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं 

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. इस वीडियो को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि भारत (India) ही नहीं बल्कि दूसरे देश के बच्चे भी जबरदस्त कलाकार हैं. भले इनके पास कोई बड़ा मंच न हो लेकिन इनकी प्रतिभा ने मंच ढूंढ ही लिया. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) डॉ. जेके सोनी (Dr. JK Soni) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही इस गाने के बारे में भी पूरी जानकारी दी है.

गांव के बच्चों ने किया जबरदस्त मूव्स 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है और तीन बच्चे किसी कुशल डांसर की तरह डांस कर रहे हैं. बच्चों के डांस मूव्स ऐसे हैं जिन्हें सीखने के लिए बड़ों को कई साल लग जाएंगे. देखने में ये बच्चे अफ्रीका के किसा गांव के लग रहे हैं लेकिन डांस के मामले में वह शहर के प्रशिक्षित बच्चों को भी पछाड़ते नजर आ रहे हैं. तीनों बच्चे की ताल एक दम सटीक है और तीनों के मूव्स भी एक जैसे हैं. डांस करते हुए ये बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि वीडियो में  बज रहा ये गाना दक्षिण अफ्रीका का सबसे मशहूर गाना जेरूसलेमा है.

ये भी पढ़ें- Rapist Miracle village: दुनिया का सबसे अनोखा गांव जहां रहते हैं सिर्फ Rapist, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!

दक्षिण अफ्रीका का सबसे फेमस गाना 

आईएएस ऑफिसर सोनी ने अपने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इस गाने को साल 2019 के अक्टूबर के महीने में रिलीज किया गया था. गाना वहां की स्थानीय भाषा जुलू में है. रिलीज होने के बाद इस गाने ने पूरी दुनिया में प्रसिद्धि पाई और इस गाने पर डांस का चैलेंज भी चला जिसे नाम दिया गया जेरूसलेमा डांस चैलेंज. आपको बात दें कि इस वीडियो को अब तक 6800 बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 489 लाइक्स और 57 रिट्वीट भी मिले हैं.

ऐसे रोचक वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news