Video: सलमान खान के गाने पर दादा जी ने किया ऐसा डांस, आंखें फाड़-फाड़कर देखते रहे लोग
Advertisement
trendingNow11035508

Video: सलमान खान के गाने पर दादा जी ने किया ऐसा डांस, आंखें फाड़-फाड़कर देखते रहे लोग

वायरल वीडियो में एक दादाजी फुल मस्ती के अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दादाजी सलमान खान (Salman Khan Popular Song) के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस कर रहे हैं.

screenshot image

Dance Video: डांस का शौक बहुत लोगों को होता है. एक दिन पहले ही पूरी बॉडी में पट्टी चढ़ाए हुए एक शख्स का डांस वीडियो (Dada ji Dance Video) जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर लोग उस शख्स को डांस के लिए क्रेजी (Dada ji Dance) बता रहे थे. डांस (Dance on Salman Khan Song) होती ही ऐसी चीज है, जिसे करने के लिए इंसान का क्रेजी होना बहुत जरूरी है. 

  1. दादाजी ने सलमान खान के गाने पर जमकर किया डांस
  2. 12 नवंबर को पोस्ट किए गाने को 4 लाख लोगों ने देखा
  3. 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म के पॉपुलर गाने पर डांस

'ओ ओ जाने जाना' गाने पर दादाजी ने किया डांस

आज हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर एक डांस का एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है, जिसे देखकर आप भी एक-दो स्टेप तो कर ही लेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक दादाजी फुल मस्ती के अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दादाजी सलमान खान (Salman Khan Popular Song) के गाने 'ओ ओ जाने जाना' पर डांस कर रहे हैं. बता दें कि 'ओ ओ जाने जाना' गाना 'प्यार किया तो डरना क्या' फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग है.

ये भी पढ़ें- Video: शादी में डांस का गजब क्रेज, टूटे हाथ और फूटे माथे के बावजूद डंडा लेकर नाचा शख्स

लोग आंखें फाड़-फाड़कर देख रहे डांस

दादाजी के डांस का यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वह आंखें फाड़-फाड़कर उन्हें नाचता हुआ देख रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर तरुण नामदेव ने शेयर किया है. तरुण इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ढेरों फॉलोअर्स हैं. देखें वीडियो- 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tarun Namdev | Dancer | (@i_am_tarunn28)

4 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

दादाजी के डांस का यह वीडियो तरुण के पेज पर 12 नवंबर को शेयर किया गया था. जहां से यह वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग दादाजी तरुण नामदेव के साथ फुटपाथ पर जमकर डांस कर रहे हैं. वहीं आस-पास खड़े लोग इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं. तरुण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक लाइक अंकल के लिए.'

ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news