सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स दूध (Milk) के टब में नहाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो तुर्की (Turkey) के एक डेयरी प्लांट का है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आमतौर पर विशेष पूजा-पाठ के दौरान बड़ों या बच्चों को आपने दूध से नहाते हुए देखा होगा. आज-कल इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दूध (Milk) के टब में नहाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो तुर्की (Turkey) के एक डेयरी प्लांट का है, जिसका एक कर्मचारी ‘दूध’ से भरे टब (Tub) में नहा रहा था.
हालांकि कर्मचारी को इस हरकत के लिए गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया था. दावा किया जा रहा है कि डेयरी प्लांट को भी बंद कर दिया गया है.
दूध के टब में नहाता दिखा शख्स
इस वीडियो को nedenttoldu नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो पर कई हजार लाइक्स आ चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. साथ ही, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही बुरा है, लोगों के भरोसे के साथ खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: दो चूहों की ऐसी लड़ाई देखकर आपको सिर्फ WWE Fight की ही आएगी याद, न हो विश्वास तो देखें यहां
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स टब में लेटा हुआ है और सामने से दूसरा शख्स वीडियो बना रहा है. Hurriyet Daily News की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो कोनी के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत में स्थित एक डेयरी प्लांट में फिल्माया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Bir süt fabrikasında çekilen ve Tiktok'ta paylaşılan 'süt banyosu' videosu.
Fabrikanın 'Konya'da olduğu' iddia ediliyor. pic.twitter.com/erkXhlX0yM
Neden TT oldu (@nedenttoldu) November 5, 2020
डेयरी प्लांट को भरना होगा जुर्माना
खबरों की मानें तो डेयरी प्लांट को बंद कर दिया गया है. साथ ही इस हरकत के लिए प्लांट पर जुर्माना भी लगाया गया है. Ugur Turgut को घटना के बाद ही नौकरी (Job) से निकाल दिया गया था. इस घटना पर Ugur Turgut का कहना था कि टब में दूध नहीं, बल्कि पानी और क्लीनिंग मटीरियल (Cleaning Material) का मिश्रण था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसे ही वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO