जब भी कोई जंगली जानवर, खासतौर पर मादा जानवर, अपने बच्चों के साथ होते हैं तो काफी खतरनाक हो जाते हैं. बाघ (Tiger) को सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. हाल ही में एक बाघिन का बेहद खास वीडियो वायरल हुआ है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आमतौर पर माना जाता है कि जंगली जानवर इंसानों को देखते ही उन पर शिकार कर सकते हैं, जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं. ये तभी हमला करते हैं, जब इंसान इन्हें किसी भी तरह से छेड़ें. मादा जानवर उस वक्त खतरनाक हो जाती हैं, जब वे अपने बच्चों के साथ होती हैं. उस वक्त उनके बच्चों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण उनके लिए कुछ नहीं होता है.
ऐसा बहुत कम होता है कि कोई बाघिन (Tigress) अपने बच्चों के साथ किसी इंसान को देखे और शांत रहे. हाल ही में लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में एक बाघिन अपने बच्चों के साथ नजर आई थी.
बच्चों के साथ टहलती नजर आई बाघिन
भारतीय वन सेवा में अधिकारी (IFS) रमेश पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक यह वीडियो दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने शूट किया था. इस वीडियो को अब तक 32 हजार लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में एक पेड़ के नीचे एक बाघिन खड़ी हुई नजर आ रही है. फिर वह धीरे-धीरे अपने बच्चों के साथ कार की तरफ बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: दो चूहों की ऐसी लड़ाई देखकर आपको सिर्फ WWE Fight की ही आएगी याद, न हो विश्वास तो देखें यहां
कार के पास आकर बाघिन चारों तरफ देखती है लेकिन उसे कोई नहीं दिखाई देता है, फिर वह वापस चली जाती है. उसके साथ मौजूद नन्हे शावक बेहद क्यूट लग रहे हैं. यह नजारा काफी दुर्लभ और खूबसूरत है.
Brilliant and beautiful capture of tigress with cubs in Dudhwa Tiger Reserve by Field Director. A worth watch. @ntca_india @UpforestUp pic.twitter.com/1maLjD13K7
Ramesh Pandey IFS @rameshpandeyifs November 9, 2020
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा कि ये शावक बहुत ही क्यूट लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Viral Video: भारत के इस कुत्ते ने दिखाया अनोखा करतब, Paragliding कर बनाया रिकॉर्ड
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे ही हमारे देश के राष्ट्रीय जानवर की संख्या बढ़ती रहे, क्योंकि ये हमारी शान हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो धूम मचा रहा है.