पत्नी के बर्थडे पर पति ने सुनाई गजल, देखिए पत्नी का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow1922436

पत्नी के बर्थडे पर पति ने सुनाई गजल, देखिए पत्नी का रिएक्शन

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Trending) पर एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल (Couple Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग पति अपनी पत्नी के लिए गजल (Ghazal Video) गा रहा है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्यार (Love) करने की कोई उम्र नहीं होती है. कई कपल्स (Couple) शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी अपने प्यार का इजहार (Love Proposal) करते रहते हैं. वे अपने पार्टनर (Partner) के लिए किसी भी मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ट्विटर (Twitter Trending) पर एक कपल का वायरल वीडियो (Couple Viral Video) भी कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी (Love Story) सुना रहा है.

  1. ट्विटर पर छाया बुजुर्ग दंपति का वीडियो
  2. पति ने पत्नी के लिए गाई गजल
  3. देखने लायक है पत्नी का एक्सप्रेशन

शख्स ने पत्नी को सुनाई गजल

सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) खूब शेयर किए जाते हैं. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक कपल का प्यार भरा वीडियो वायरल हो (Couple Viral Video) रहा है, जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे. इस ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के जन्मदिन (Wife's Birthday) पर खूबसूरत गजल (Ghazal Video) सुना रहा है. इस वीडियो (Viral Video) ने हर किसी का दिल जीत लिया है लेकिन लोग वाइफ (Wife Expression) के अजीब एक्सप्रेशन देखकर कुछ हैरान हैं.

सोशल मीडिया पर छाया मस्त वीडियो

यह वीडियो (Viral Video) राखी त्रिपाठी (Rakhi Tripathi) नाम की यूजर ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 85 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और 1 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक भी कर चुके हैं. लोगों को बुजुर्ग का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और सभी उनके कौशल की तारीफ कर रहे हैं.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news