Trending Photos
नई दिल्ली: इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्यार (Love) करने की कोई उम्र नहीं होती है. कई कपल्स (Couple) शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी अपने प्यार का इजहार (Love Proposal) करते रहते हैं. वे अपने पार्टनर (Partner) के लिए किसी भी मौके को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ट्विटर (Twitter Trending) पर एक कपल का वायरल वीडियो (Couple Viral Video) भी कुछ ऐसी ही प्रेम कहानी (Love Story) सुना रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी पर बने जोक्स (Husband Wife Jokes) खूब शेयर किए जाते हैं. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक कपल का प्यार भरा वीडियो वायरल हो (Couple Viral Video) रहा है, जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे. इस ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) में एक बुजुर्ग शख्स अपनी पत्नी के जन्मदिन (Wife's Birthday) पर खूबसूरत गजल (Ghazal Video) सुना रहा है. इस वीडियो (Viral Video) ने हर किसी का दिल जीत लिया है लेकिन लोग वाइफ (Wife Expression) के अजीब एक्सप्रेशन देखकर कुछ हैरान हैं.
Its mata shree's bday today. Papa singing a beautiful ghazal but why so serious?
Mommy, papa is singing for you...plz dont make faces
These oldies I tell you pic.twitter.com/pojiX5FhLw— Rakhi Tripathi (@rakhitripathi) June 15, 2021
यह वीडियो (Viral Video) राखी त्रिपाठी (Rakhi Tripathi) नाम की यूजर ने सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 85 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और 1 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक भी कर चुके हैं. लोगों को बुजुर्ग का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है और सभी उनके कौशल की तारीफ कर रहे हैं.
ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO