Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे हम अपनी साधना से कर न सकें. दुनियाभर में योग (Yoga) का लोहा माना जा रहा है. हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने नियमित योग से बड़ी-बड़ी बीमारियों के छक्के छुड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरतअंगेज वीडियो बहुत जल्दी वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. इन दिनों एक लड़की का वीडियो (Girl Yoga Video) काफी चर्चा में है, जिसका योग देखकर अपनी ही आंखों पर भरोसा करना भी मुश्किल है.
देश में योग की अहमियत (Yoga Benefits) को समझा जाने लगा है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक, सभी अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में योग को शामिल करने पर जोर देते हैं. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक लड़की का गजब का योग (Girl Yoga Video) कर रही है. उसकी साधना (Yoga Sadhana) देखकर कोई भी हैरान रह जाए.
#योगाभ्यास से इस बच्ची ने अपने शरीर को इतना फ्लेक्सिबल बनाया है कि बहुतों के लिए आँखों से देखने के बाद भी विश्वास करना मुश्किल है...
मानव शरीर की हदें असीमित हैं. इसे जानने-समझने के लिए "योग-साधना की शिक्षा" हमारे बुजुर्गों ने हमें विरासत में दी है.#yoga #FitIndia #fitness. pic.twitter.com/sW8XavEb8l— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 24, 2021
इस लड़की का योग (Girl Yoga Video) देखकर बड़े-बड़े योग गुरु (Yoga Guru) भी अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. दरअसल, इस लड़की ने योग साधना (Yoga Sadhana) से अपने शरीर को इतना फ्लेक्सिबल (Flexible Body) बना लिया है कि वह उसे जब और जैसे चाहे मोड़ देती है.
दीपांशु काबरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- योगाभ्यास से इस बच्ची ने अपने शरीर को इतना फ्लेक्सिबल बनाया है कि बहुतों के लिए आंखों से देखने के बाद भी विश्वास करना मुश्किल है.. मानव शरीर की हदें असीमित हैं. इसे जानने-समझने के लिए "योग-साधना की शिक्षा" हमारे बुजुर्गों ने हमें विरासत में दी है.
यह भी पढ़ें- लड़की ने बयां किया WFH खत्म होने का दर्द, पजामे में रहने की हो गई थी आदत
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इस लड़की के वीडियो (Girl Yoga Video) को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही योग से शरीर को होने वाले फायदों (Yoga Benefits) के बारे में भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लगभग 15000 बार देखा जा चुका है.