टीचर की इस बात पर बौखला गया बच्चा, चिल्लाकर बोला- 'आपको देखकर आ रहा है गुस्सा'; और फिर
Advertisement
trendingNow11187381

टीचर की इस बात पर बौखला गया बच्चा, चिल्लाकर बोला- 'आपको देखकर आ रहा है गुस्सा'; और फिर

Student Teacher Funny Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक और वीडियो ने लोगों को सोच में डाल दिया. गुस्से से लाल बच्चा अपनी टीचर पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, वह बराबर टीचर से लड़ रहा है और रोते हुए गुस्सा भी कर रहा है.

टीचर की इस बात पर बौखला गया बच्चा, चिल्लाकर बोला- 'आपको देखकर आ रहा है गुस्सा'; और फिर

Angry Student Video: स्कूल में बच्चे शैतानी करते हैं तो टीचर्स न सिर्फ डांट लगाते हैं, बल्कि पिटाई भी करते हैं. हालांकि, कुछ गुस्सैल स्टूडेंट्स पलटकर जवाब भी दे देते हैं. छोटे बच्चों द्वारा की जाने वाली शैतानी के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक और वीडियो ने लोगों को सोच में डाल दिया. गुस्से से लाल बच्चा अपनी टीचर पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं, वह बराबर टीचर से लड़ रहा है और रोते हुए गुस्सा भी कर रहा है. कुछ ही सेकेंड का वीडियो (Viral Video) देखने के बाद आप जरूर हंस पड़ेंगे.

क्लास में गुस्से से लाल हो गया छोटा बच्चा

क्लास में एक स्कूली लड़के का मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्र क्लासरूम के सामने की बेंच पर बैठा नजर आ रहा है और अपनी नोटबुक में कुछ मिटाने में लगा हुआ है. वीडियो को देखकर समझ आएगा कि वह गुस्से से लाल है और कॉपी में लिखे हुए शब्दों काफी सख्ती से मिटा रहा है. इस पर एक महिला टीचर पर मजाक में कहती है, 'फाड़ दोगे क्या?' लड़का उसे गुस्से से देखता है जबकि दूसरी टीचर उससे पूछती है, 'गुस्सा क्यों आ रहा है, लिखने में गुस्सा आ रहा है?' फिर वह अपने जवाब से सभी को चौंका देता है और गुस्से में जवाब देता है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

 

बच्चे और टीचर के बीच हुई नोंक-झोंक

लड़के ने जवाब दिया, 'आपको देख कर आ रहा है गुस्सा, और किसको देख कर आ रहा है.' यह सुनकर क्लास के सभी लोग हंसने लगते हैं. छोटे लड़के का जवाब अभी पूरा नहीं हुआ था. टीचर जब पूछती हैं कि उसके गुस्से का कारण क्या है, तो लड़का कहता है, 'आ जाता है गुस्सा, मैं भी आया था ना'. टीचर भी चिढ़ जाती है और कहती है, 'मारुंगी आपको फिर.' जिस पर वह बच्चा कहता है, 'मारो फिर.' जिस तरह से छोटा लड़का रिएक्शन देता है और मजाकिया बातें कहता है, वह देखने में बेहद मजेदार है. यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर अपलोड किया गया है.

Trending news