Katni News: एमपी के कटनी शहर में समोसे के लिए 'युद्ध' हो गया. वहां दो पक्षों के बीच घूंसे लात चले और पत्थरबाजी तक हो गई. इस पूरे कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Trending Photos
Katni Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी में समोसे पर बवाल मच गया. दरअसल हुआ यूं कि लाइन में लगे लोगों से पहले दुकानदार ने एक महिला को समोसा दे दिए. जिसके बाद दबंगों ने ना सिर्फ जमकर बवाल काटा बल्कि महिला को भी पीटा दिया. जिसके बाद भीड़ ने जमकर तांडव मचाया. एमपी के कटनी शहर में समोसे के लिए 'युद्ध' हो गया. वहां दो पक्षों के बीच घूंसे लात चले और पत्थरबाजी तक हो गई. इस पूरे कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. कटनी में हुए इस बवाल में एक पार्टी छत पर से पत्थर चला रही थी तो कुछ लोग नीचे से छत पर मौजूद लोगों पर पत्थर से हमला कर रहे थे. लेकिन ये हमला और संग्राम छिड़ा क्यों है. ये वजह जिसने भी सुनी उसने चौंकने से पहले अपना माथा पीट लिया. क्योंकि ये संग्राम समोसे को लेकर छिड़ा था.
महिला से मारपीट-फूंक दी गाड़ी
वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी का है. सड़क पर संग्राम मच गया, वो भी समोसे के लिए इसकी जानकारी ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर स्थानीय निवासी राजाराम पटेल ने भी बताई. कि कैसे पूरा झगड़ा-झंझट समोसे के लिए हो गया. समोसे की दुकान पर लोग लाइन में लगे थे. इसी दौरान दुकानदार ने लाइन में लगे लोगों से पहले एक महिला को समोसे दे दिए. बस इसी बात से लाइन में लगे कुछ लोग खुन्नस खा गए. लाइन में गलती से कुछ दबंग भी थे, जो दुकान के अनूठे स्वाद की वजह से वहां आए थे, वो महिला को पहले समोसा देने से भड़क गए तो पूरे शहर में बवाल मच गया
#BreakingNews | एमपी के कटनी में समोसे खाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, रेत कर्मचारियों-ग्रामीणों में झड़प. विवाद में पत्थरबाजी, आगजनी #MadhyaPradesh #Katni #Ruckus @Chandans_live @thakur_shivangi pic.twitter.com/vzPeMdvczX
— Zee News (@ZeeNews) November 4, 2024
शीशे तोड़े-सड़क जाम
आरोप है कि दबंगों ने समोसे के विवाद में महिला के साथ भी मारपीट की और वो महिला गर्भवती थी. महिला का आरोप है जो दबंग आए थे वो पास में चल रहे खदान में काम करने वाले हैं. हांलाकि विवाद बढ़ा तो दर्जनों अन्य लोग मौके पर पहुंचे. समोसे की दुकान पर भीड़ जुट गई. गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया.
नाराज लोगों ने कई गाड़ियों के शीसे तोड़ डाले. मचे बवाल के बाद जैसे ही पुलिस को खबर मिली. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों की भीड़ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. फिलहाल पुलिस गांव वालों को समझाने में लगे हुए हैं. तो इलाके में भारी तनाव है और सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात करना पड़ा. वहीं सोशल मीडिया पर समोसे पर मचे संग्राम का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.