3 महीने में बदल गई हालत, घर लौटी तो दंग हुई लड़की
Advertisement
trendingNow1944716

3 महीने में बदल गई हालत, घर लौटी तो दंग हुई लड़की

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Trends) पर फ्रांस (France) की डोना परी (Dona Pari Viral News) की आपबीती वायरल हो रही है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण डोना 3 महीने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के घर रहने चली गई थीं (Live In), वापस आने पर उन्हे अपने घर का हाल (Interior) बिल्कुल बिगड़ा हुआ नजर आया.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के कारण दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति बन गई थी. ऐसे में पढ़ाई या जॉब के सिलसिले में घर से दूर अकेले रहने वाले काफी लोग अपने दोस्तों, परिजनों या रिश्तेदारों के साथ शिफ्ट हो गए थे. फ्रांस (France) में रहने वाली 22 साल की डोना परी (Dona Pari) लॉकडाउन (Lockdown) होने पर 3 महीने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के घर शिफ्ट हो गई थी (Live In). वहां से वापस आने पर वह अपने घर की हालत देखकर घबरा गई. पढ़िए वायरल खबर (Viral News).

  1. लड़की के घर में उगे आलू के पेड़
  2. गुलाबी जड़ों ने किया हैरान
  3. 3 महीने में बदल गया सारा इंटीरियर

घर में उगे अजब-गजब पौधे

डोना परी ने ट्विटर (Twitter Trends) पर अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर गजब वायरल (Viral Photos) हो रही हैं. इन तस्वीरों में डोना के किचन में गुलाबी रंग की कुछ भयानक जड़ें नजर आ रही हैं. कहने को ये पौधे की जड़ें हैं लेकिन देखने में किसी पाइप से कम नहीं लग रही हैं. 3 महीने में घर का ऐसा हाल (Interior) देखकर डोना घबरा गई थी.

3 महीने में हुई आलू की खेती

डोना की मानें तो ये अजीब सी जड़ें इतनी भयानक थीं कि फर्नीचर (Furniture) के बीच में से भी उग आई थीं. खुद के घर का ऐसा माहौल देख डोना बिल्कुल बेहाल हो गई थी. बाद में उसे पता चला कि ये आलू की जड़ें (Potato Plant) थीं. दरअसल, मार्च 2020 में डोना ने आलू खरीदे थे और लॉकडाउन (Lockdown) में वह आलू को ऐसे ही छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने चली गई थी.

VIDEO

यह भी पढ़ें- बहन की शादी से पहले निकले भाई के आंसू, स्टेज तक पहुंचना हुआ मुश्किल

लाखों लोगों ने देखा यह हाल

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Trends) पर लाखों लोगों ने डोना परी की आपबीती जानी है. करीब 1 लाख 87 हजार लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है. डोना ने सभी से आग्रह किया है कि घर में कभी भी आलू को इतने समय के लिए छोड़कर न जाएं.

ऐसी वायरल न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news