Weird Video: दूल्हे ने दूध में डाला कॉकरोच, देखकर बेहोश हुई दुल्हन
Advertisement
trendingNow1984504

Weird Video: दूल्हे ने दूध में डाला कॉकरोच, देखकर बेहोश हुई दुल्हन

ट्विटर पर पुराने हिन्दी टीवी सीरियल (Hindi TV Serial) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो (Wedding Video) वेडिंग सीक्वेंस का है. इसमें दूल्हा दुल्हन (Bride Groom Video) के सामने दूध में कॉकरोच डालकर निगल जाता है. देखिए अजब-गजब वीडियो (Weird Video).

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: Weird Video: आमतौर पर कॉकरोच (Cockroach) देखकर लोग घबरा जाते हैं. जो नहीं भी घबराते हैं, वे भी घर में कॉकरोच आ जाने पर उसे दूर से ही भगा देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पुराने टीवी सीरियल (TV Serial) का क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) को देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे और सोचने लग जाएंगे कि आखिर इसकी शूटिंग हुई कैसे होगी. इसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) की शादी (Wedding Video) के बाद फर्स्ट नाइट (First Night) का वाकया दिखाया गया है.

  1. दूल्हे ने दूध में डाला कॉकरोच
  2. देखते ही दुल्हन का बिगड़ा हाल
  3. वायरल हुआ सबसे अजीब वीडियो

कॉकरोच देख घबरा गई दुल्हन

यह वीडियो (Weird Video) कई साल पहले आए टीवी सीरियल (TV Serial) ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?’ का है. इसमें दुल्हन बनी सृति झा (Sriti Jha) कमरे में बैठी हुई हैं. तभी उनके कंधे पर एक कॉकरोच रेंगने लग जाता है. वे डर जाती हैं. पास में ही दूल्हा बने करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हैं, जो कॉकरोच को मारने के लिए आगे आते हैं. लेकिन सृति उन्हें ऐसा करने से मना कर देती हैं.

एक सांस में पी डाला दूध

अपनी दुल्हन (Bride Groom Video) के मना करने पर करणवीर बोहरा कॉकरोच को पास में ही रखे दूध के ग्लास में डाल देते हैं. उसके बाद वे एक सांस में दूध पी जाते हैं और साथ ही कॉकरोच भी निगल जाते हैं. यह देखकर सृति झा बेहोश हो जाती हैं. कहने को तो यह हिन्दी टीवी सीरियल (Hindi TV Serial) का क्लिप है लेकिन इसे देखकर लोग बहुत गंदे रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दोस्त ने दिया दूल्हे को ऐसा गिफ्ट, देखकर भाभी को भी आई खूब हंसी

ट्विटर पर शेयर हुआ वीडियो

इस अजब-गजब वीडियो (Weird Video) को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस सीरियल में टॉक्सिक रिलेशनशिप (Toxic Relationship) का सटीक उदाहरण पेश किया गया था.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news